बिछवे क्वारेंटाइन सेंटर में सुविधायों का अभाव, गुहार के बाबजूद नहीं हो रही सुविधा बहाल

0


डॉ आर लाल गुप्ता, सूर्यगढ़ा लखीसराय
जिले के विछवे विद्यालय में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में सुविधाओं का बिल्कुल अभाव है और सुविधा बहाल करने के लिए लगाए गए गुहार भी बेकार सिद्ध हो रहे हैं। लखीसराय रेड क्रॉस सोसाइटी के वाइस चेयरमैन अमरेंद्र कुमार सिंह ने इस बाबत बताया कि उक्त क्वॉरेंटाइन सेंटर में करीब 52 महादलित मजदूर रह रहे हैं जिनके लिए नियमानुसार सरकारी व्यवस्था बिल्कुल ही असंतोषनीय है। सुविधा बहाल करने के लिए करीब दो-तीन दिन से बार बार संबंधित अधिकारियों से गुहार लगाई जा रही है परंतु अभी तक स्थिति ज्यों की त्यों है जो चिंतनीय है। बताते चलें कि जिले के कस्बा पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय बसौनी स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे हैं पटना से आए प्रवासी छात्र की तबीयत खराब होने को लेकर अंचलाधिकारी आदि से इलाज की व्यवस्था की गुहार लगाई जा रही थी परंतु लेट लतीफ होने से उसकी तबीयत बिगड़ती चली गई और उसे खून की उल्टी और बेहोशी छाने के कई घंटे बाद स्थानीय पुलिस की मदद से एंबुलेंस मंगाया गया और इलाज के लिए प्रवासी छात्र को ले जाया गया जिस की स्थिति लोगों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार काफी नाजुक बताई जा रही है। ऐसे में ससमय व्यवस्था का अभाव विछवे स्कूल के क्वॉरेंटाइन सेंटर मे रह रहे करीब 52 मजदूरों के बीच ना आए इसके लिए सरकारी व्यवस्था की लापरवाही बड़ी भूल सिद्ध हो सकती है। वही जिला शाखा के प्रबंध समिति सदस्य पंकज कुमार रामपुर के फौजी बाबू प्रमोद जी आदि विछवे क्वारेंटाइन सेंटर पर यथा संभव सामग्रियों को लेकर पहुंच गए हैं। शेष ससमय क्वारेन टाइन सेंटर की सुदृढ व्यवस्था को लेकर लोगों की आंखें सरकारी व्यवस्था की ओर निहार रही है। जिसके लिए व्यवस्थाएं कितनी चौकस व गंभीर है इसका लोग इंतजार रत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *