बिजली की किल्लत को लेकर व्यवसायिक प्रतिनिधिमंडल ने जेवीवीएनएल के महाप्रबंधक से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट धनबाद में पिछले पांच दिनों से बिजली की किल्लत से परेशान लोगों की समस्याओ को लेकर आज बैंक मोड चैंबर ऑफ कॉमर्स एवं धनबाद मोटर डीलर एसोसिएशन एवं व्यवसायिक संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल जेवीवीएनएल, धनबाद के महाप्रबंधक श्री अजित कुमार से मिला। व्यवसायियों ने जेवीवीएनएल के महाप्रबंधक से मुलाक़ात कर अपनी मांगे रखी जिसमें कहा कि बच्चों की परीक्षा चल रही है, रमजान का महीना है साथ ही साथ भीषण गर्मी ऐसे में बेतहाशा बिजली कटौती अब बर्दाश्त के बाहर है।प्रतिनिधि मंडल ने कहा आधे घंटे में 39 बार बिजली ट्रिप कर रही है, फ़ेज़ कट रहा है, इन्वर्टर फेल हो रहा है व्यवसाय प्रभावित हो रहा है,अब सब्र जवाब दे रहा है,बिजली विभाग अतिशीघ्र सुधार करे।प्रतिनिधि मंडल ने कन्ज़्यूमर सूचना हेतु पदाधिकारियों को फोन एवं वाट्सअप पर जवाब देने की भी माँग रखी।प्रतिनिधि मंडल ने डग वायर लगाने एवं एबी स्वीच लगाने की माँग रखी।प्रतिनिधि मंडल ने मेंटेनेंस के नाम पर बिजली काटने को गर्मी तक स्थगित कर निर्बाध बिजली देने की माँग रखी।महाप्रबंधक श्री अजीत कुमार ने कहा कि डीवीसी के कुछ प्लान्ट में पावर जेनरेशन स्लो होने के कारण परेशानी हो रही थी, अब इसे ठीक कर लिया गया है आज से बिजली सप्लाई में सुधार देखने को मिलेगा।उन्होंने कहा कि जेबीवीएनएल की ओर से मेंटेनेंस के नाम पर बिजली फिलहाल नही काटी जाएगी और हमारा प्रयास रहेगा कि धनबाद के लोगों को निर्बाध रूप से बिजली मिले।आज के प्रतिनिधि मंडल में बैंक मोड़ चैंबर अध्यक्ष श्री प्रभात सुरोलिया, पुराना बाज़ार चैंबर के पूर्व अध्यक्ष सोहराब खान, बैंक मोड़ चैंबर के सचिव श्री प्रमोद गोयल, बैंक मोड़ चैंबर के पूर्व अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र अरोड़ा, श्री सुदर्शन जोशी, श्री लोकेश अग्रवाल, श्री संदीप मुखर्जी, मोटर डीलर एसोसिएशन के श्री संजय लोढा, श्री अमरजीत सिंह, श्री प्रेम गंगसरिया एवं श्री उदय ठाकुर उपस्थित थे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *