बिजली विभाग की लगातार लापरवाही बड़ी घटना को आमंत्रण कर रही है
मनीष रंजन की रिपोर्ट
जहाँ एकतरफ धनबाद में बिजली की उपलब्धता में लगातार कमी हो रही है पर दूसरी ओर बिजली की संरचनात्मक की जर्जर स्थिति से हादसों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। धनबाद के बैंक मोड के बाद पार्क मार्केट, हीरापुर के पार्क के गेट के सामने वाले पोल पर उलझे और लटकते हुए तार की वजह से 11 अक्टूबर से लगातार शाॅर्ट सर्किट की वजह से कई बार आग लगी है। विभाग की ओर से खानापूर्ति कर के छोड दिया जा रहा है। आज फिर से सुबह छह बजे पार्क मार्केट स्थित एम बाजार के सामने वाले पोल पर आग लग गई जिससे एंगल एवं तार टूट कर लटक गया। चालू लाइन को काटने के लिए सुबह कनीय अभियंता को फोन किया गया पर उन्होंने उठाया नहीं। उसी वक्त बिजली विभाग से संबंधित कर्मी प्रकाश रास्ते से गुजर रहा था जिन्होंने विभाग को फोन कर लाइन कटवाया जिससे एक बड़े हादसे का सबब बनते रह गया। उसी वक्त कई लोग वहां से गुजर रहे थे। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं के होने के बावजूद विभाग उस पोल को सुदृढ नहीं कर रहा है यह बड़े बाजार के बीच किसी बड़ी घटना को आमंत्रण करने जैसा प्रतीत हो रहा है।