बिना ड्राइवर के बस चल पड़ी सड़क पर, स्ट्रीट लाइट, बाइक एवं दीवार को मारी टक्कर

चंदन पाल की रिपोर्ट
कतरास: कतरास थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 32 आकाश किनारी कांटा के पास गुरुवार को उस समय अफरा तफरी मच गई ,जब एक सवारी बस सड़क पर ढलान में लुढक कर एक स्ट्रीट लाईट पोल, एक बाइक और उसके बाद एक घर के बाउंड्री वॉल से जा टकराया।
बताते चलें कि अभय नमक सवारी बस जिनकी संख्या यूपी 61 टी 3175 का ड्राइवर बस खड़ा करके चाय पीने के लिए दुकान में गया। बस का खलासी बस के अंदर सो रहा था तभी अचानक बस सड़क पर ढलान में लुढ़कने लगी। बस लुढ़कते लुढ़कते एक स्ट्रीट पोल को अपने चपेट में लिया। साथ ही साथ विजय बहादुर यादव के बाइक संख्या जेएच 10 ए वी 7781 को भी अपने चपेट में ले लिया। उसके बाद बस वर्षा देवी, मनोज रजवार के घर के बाउंड्री वॉल से जाकर टकरा गई। जिसके कारण बाउंड्री वॉल क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही कतरास पुलिस मौके पर पहुंची। एवं आगे की कार्रवाई में जुट गई। बस झरिया फुसबंगला से गाजीपुर तक के लिए चलती है।