बिना मास्क के 53 चालकों पर जुर्माना
पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) श्री राजेश कुमार के नेतृत्व में कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम हेतु झारखंड सरकार एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन का सख्ती से अनुपालन कराने हेतु आज सरायढेला, बैंक मोड़, झरिया, सिंदरी, बलियापुर, कतरास, बाघमारा, महुदा, पुटकी, निरसा सहित सभी थाना क्षेत्रों में लगातार सघन मास्क तथा वाहन जाँच सह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
यातायात थाना के पदाधिकारी स०अ०नि० उदित नारायण, राजीव रंजन, सहदेव मंडल, अजय मंडल, अखिलेश प्रसाद, सुंदर सिंह सोलंकी, पन्ना, सच्चिदानंद पासवान, दीपक कश्यप,राजनाथ भगत के द्वारा जिला के विभिन्न थानों में मास्क चेकिंग एवं जागरूकता अभियान चलाया गया।
इसी क्रम में आज भी धनबाद जिले के कई मुख्य स्थानों जैसे हटिया मोड़, स्टील गेट, श्रमिक चौक, सिटी सेन्टर इत्यादि में ट्रैफिक डीएसपी ने स्वयं जाँच अभियान चलाया तथा दोषी पाए गए चालकों के ऊपर कार्रवाई किया तथा गलत तरीके से मास्क का उपयोग करने वाले चालकों को कड़ी चेतावनी देकर छोड़ा गया। साथ ही लोगों से अपील की गई कि बेवजह अपने घरों से बाहर ना निकले, वाहन चलाते समय मास्क का प्रयोग अवश्य करें साथ ही निजी एवं यात्री वाहनों में निर्धारित सीट से ज्यादा यात्री यात्रा ना करें। सार्वजनिक स्थलों पर मास्क तथा सामाजिक दूरी का अनिवार्य रूप से पालन करें ।
पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) श्री राजेश कुमार ने बताया कि आज अभियान में लगभग 300 से ज्यादा वाहनों की जांच की गई जिसमें बिना मास्क के 53 तथा मोटर वाहन अधिनियम की अन्य धाराओं में लोगों पर कार्रवाई की गई और उनसे लगभग ₹ 35000 जुर्माना वसूला गया।