बिनोद बिहारी मेमोरियल टीचर्स ट्रेनिंग सेंटर में पेमिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजीज के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन
मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद: तोपचांची स्थित बिनोद बिहारी महतो टीचर्स ट्रेनिंग काॅलेज में पेमिया ऋषिकेश इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में टुंडी विधायक और मुख्य सचेतक श्री मथुरा प्रसाद महतो मुख्य अतिथि एवं समाजसेवी भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद के संयुक्त सचिव तथा युवा संघर्ष मोर्चा के संस्थापक श्री दिलीप सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
रक्तदान शिविर कार्यक्रम में ही समाजसेवी श्री दिलीप सिंह ने टुंडी विधायक को झामुमो के मुख्य सचेतक बनने पर बुके देकर एवं शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया। दिलीप सिंह ने इस अवसर पर कहा कि मथुरा महतो जनता के सुख दुख में सदैव साथ खड़े रहे हैं। जनता की बेहतरी के लिए आगे भी मथुरा महतो इसी ऊर्जा के साथ जनता की मदद करते रहें मेरी यही शुभकामनाएं हैं।
रक्तदान शिविर में रांची के हेल्थ प्वाइंट हास्पिटल ब्लड बैंक ने 43 यूनिट रक्त संग्रह किया। इस कार्यक्रम मे मधुसूदन ट्रस्ट की सचिव प्रिया महतो भी उपस्थित थीं। शिविर को सम्पन्न कराने में मधुसूदन ट्रस्ट, हेल्थ पॉइंट ब्लड बैंक,रांची की डॉ रश्मि, विनीत मिश्रा, विवेक गौरव, प्रवीण कुमार,राम प्रसाद एवं सपना का सरहानीय योगदान रहा।