बिहार झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया
चंदन पाल की रिपोर्ट
अखिल भारतीय दवा कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर बिहार झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव धनबाद इकाई के द्वारा गुरुवार को धनबाद के रणधीर वर्मा चौक के समीप धरना प्रदर्शन किया गया। केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। वहीं आगामी 30 नवंबर को पूरे भारत में करीब 2.5 लाख सेल्स रिप्रेजेंटेटिव हड़ताल पर रहेंगे जिसकी जानकारी दी गई।सेल्स रिप्रेजेंटेटिव को समय पर वेतन नहीं मिलता है। साथ ही कंपनी के द्वारा सेल्स रिप्रेजेंटेटिव को किसी भी दूर दराज इलाके में स्थानांतरण कर दिया जाता है जिससे उसके खाने व रहने में भी दिक्कत आती है जिसके चलते सेल्स रिप्रेजेंटेटिव अपनी नौकरी खो देता है। इन्हीं सब को खत्म करने के लिए और कंपनी के मनमानीपन रवैये को खत्म करने के लिए 30 नवंबर को अखिल भारतीय दवा कर्मचारी महासंघ के आवाह्न पर पूरे भारत में सेल्स रिप्रेजेंटेटिव के द्वारा हड़ताल किया जाएगा और कंपनी के द्वारा किए जा रहे मनमानी का विरोध किया जाएगा।
बिहार झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव धनबाद इकाई के अध्यक्ष श्री असीम हल्दर ने बताया कि कैसे दवा कंपनियों के द्वारा कम कर रहे हैं सेल्स रिप्रेजेंटेटिव को परेशान किया जा रहा है। साथ ही इसका विरोध करते हुए मांग किया जा रहा है कि कंपनी के द्वारा उनके लिए कम कर रहे सेल्स रिप्रेजेंटेटिव को वैधानिक कानून नियुक्ति पत्र मिलना चाहिए जिसमें यह लिखा हो की सैलरी, प्रमोशन, लीव्स, और स्थानांतरण के लिए क्या सिस्टम होगा वही यदि कोई भी सेल्स रिप्रेजेंटेटिव किसी काम को लेकर दोषी पाया जाता है तो उसके लिए क्या दंड होगा इन सभी बिंदुओं पर परिभाषित होना चाहिए।