बिहार पृथ्वी दिवस पर जदयू ने किया वृक्षारोपण
डा आर लाल गुप्ता लखीसराय
माननीय मुख्यमंत्री श्री #नीतीशकुमार जी के आह्वान पर आज पूरे बिहार में 2.51 करोड़ पौधरोपण करने के निर्धारित लक्ष्य के अंतर्गत सुर्यगढा प्रखंड अंतर्गत अलीनगर पंचायत के राष्ट्रीय राजमार्ग एन एच 80 सड़क के किनारे दोनों तरफ जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा वृक्षारोपण गणेश कुमार प्रदेश महासचिव सह भागलपुर प्रभारी जदयू(अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ) सह वरिष्ठ उपाध्यक्ष (मानव अधिकार प्रोटेक्शन) के नेतृत्व में कई किस्मों के करीब 200 पेड़ आम, बरगद, पीपल नीम ,जामुन ,आमला , अशोक इत्यादि के लगाये गये। इसकी जानकारी देते हुए जदयू नेता श्री गणेश ने बताया कि मेरे साथ भाजपा नेता सह प्रदेश सचिव (मानव अधिकार प्रोटेक्शन) सत्यम उर्फ विजय कुमार ,जदयू युवा प्रखंड अध्यक्ष प्रशांत कुमार,सीएम फैन संजीत कुमार कुमार सुरेंद्र कुमार गनौरी साहनी , अजीत कुमार मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि बिहार पृथ्वी दिवस के शुभ अवसर पर सम्पूर्ण बिहार में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आस्था रखने वाले लोगों के द्वारा बढ़-चढ़कर बृक्षारोपण कार्यक्रम में भागीदारी निभा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को कुछ पेड़ भी उपलब्ध कराये गये हैं। जिसे उन्हें अपने स्तर से उपयूक्त स्थल का चुनाव कर लगाने की सलाह दी गई है। वहीं उन्होंने बताया कि बिहार के साथ पूरे देश के पर्यावरण को बचाना है इसी संकल्प के साथ हमेशा लगातार पेड़ लगानी है। वृक्षारोपण के साथ धरतीमाताकरेपुकारपेड़लगाकरकरो
श्रृंगार। एवं जय बिहार,जय नीतीश कुमार के नारे भी लगाए गए।