बिहार में चक्रवाती तूफान को लेकर मौसम विभाग ने दिया चेतावनी
डा आर लाल गुप्ता लखीसराय
बंगाल की खाड़ी से आने वाला यास नामक चक्रवाती तूफान को लेकर बिहार के पटना स्थित मौसम विभाग ने लोगों को चेतावनी दिया है। बिहार के कुल 38 जिलों में इसका प्रभाव की आशंकाओं को देखते हुए 27 मई से 30 मई तक के बीच गरज के साथ छींटे, आकाशीय बिजली, तेज हवाऐं , मध्यम बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। बताया गया है कि राज्य के दक्षिण एवं मध्य भागों में आसमान में जहां बादल छाए रहेंगे वही मध्यम अथवा भारी तीव्रता की लगातार बारिश 24 से 48 घंटे तक जारी रहेगी। जबकि 27 एवं 28 मई को आकाशीय बिजली की प्रबल संभावनाएं बताई गई है। मौसम विभाग ने राज्य के सभी नागरिकों को सावधान करते हुए कहा है कि इस अवस्था में नीचे वाले आवास में रहें, रेडियो आदि पर मौसम की जानकारी लेते रहे, पेड़ों के नीचे नहीं रहने एवं बिजली और टेलीफोन के खंभे के पास भी जाने से मना किया है। बहरहाल लखीसराय जिले की बात की जाए तो आज से ही मौसम में बदलाव हो गया है और आकाश में बादल छाए हैं रुक रुक कर थोड़ी थोड़ी बारिश हो रही है।
होम्योपैथिक दवाओं के विषय में जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें