बीज वितरण को लेकर किसानों में खुशी
बासुकीनाथ से प्रियव्रत झा की रिपोर्ट
किसानों को रबी फसल की बुआई के लिए मंगलवार को जरमुंडी में एनएफएसएम योजना के अंतर्गत बीज का वितरण किया गया। प्रखंड मुख्यलय के सिंगल विंडो सेंटर में बीज प्राप्त करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों से भारी संख्या में किसान पहुंच रहे हैं। बताया गया कि कृषक मित्र सभी पंचायतों के किसानों को गांव से कृषि विभाग के बीज वितरण केंद्र ले जाने में सरकार और किसान के बीच सेतु की भूमिका में हैं। जानकारी के मुताबिक पंचायतवार हुए बीज वितरण कार्यक्रम में मंगलवार को राजा सिमरिया खरबीला बनवारा एवं गरदा ,अमराकुंडा पंचायत के काश्तकारों को सरसों बीज का मिनी किट दिया गया वहीं सिंगल विंडो सेंटर में बीज प्राप्त कर गदगद दिखाई दे रहे । मौके पर मौजूद प्रसादी मंडल ने सरकार के इस योजना को जी भरकर सराहा। जरमुंडी बीटीएम समरेंद्र सिन्हा ने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत प्रत्येक पंचायत में 140 किलो बीज बांटने का कोटा निर्धारित किया गया है।