बीडीओ कानफेरेन्सींग के माध्यम से बिहार -दिवस सम्पन्न
बीडीओ कानफेरेन्सींग के माध्यम से बिहार -दिवस सम्पन्न
डा आर लाल गुप्ता लखीसराय
२२मार्च १९१२ में बिहार एक प़ान्त के रूप में स्थापित हुआ। विश्व के मानचित्र पर इसकी एक अलग पहचान हो गई। सेव के पेड़ से सेव का टूटकर गिरते हुए बहुतों ने देखा, परन्तु जब न्यूटन ने देखा, तो उन्होने कहा कि पृथ्वी में गुरुत्वाकर्षण है। ठीक उसी प्रकार बिहार के मुख्यमंत्री तो अनेक हुए, परन्तु वे लोग बिहार दिवस कभी नहीं मनाऐ। विकास पुरुष बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार को ही पता चला कि बिहार में भी आकर्षण है।
फलस्वरूप बिहार के मुख्यमंत्री जब माननीय नितीश कुमार बने तब बिहार दिवस बड़ी भव्यता के साथ मनाया जाता है। पूरे विश्व करोना वायरस जैसे महा -मारी से जूझ रहा है, इसलिए इस प़ेरणादायक दिवस को बीडीओ कानफेरेन्सींग के माध्यम से बिहार दिवस मनाया गया।
ऐतिहसिक जिला जमुई में भी जिले के समाहरणालय अंतर्गत संवाद कक्ष में बीडीओ कानफेरेन्सींग के माध्यम से दिन के ११बजे मनाया गया।
इस अवसर पर उपस्थित हुए ख्याति प्राप्त जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह, तेजतरार्र पुलिस अधीक्षक प़मोद कुमार मंडल, काबिले तारीफ़ डीडीसी आरिफ असहन, कौल्यपूर्ण अनुमंडलाधिकारी विदुषी प़तिभा रानी, ऊर्जावान झाझा विधायक दामोदर रावतजी, जनसंपर्क पदाधिकारी आर. के. दीपक
जिला शिक्षा पदाधिकारी रविजी एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित हुए।