बीडीओ धनबाद के नेतृत्व में की जाएगी चार कंटेनमेंट जोन में कोंटेस्ट ट्रेसिंग
अंचल कार्यालय धनबाद से कार्य करेगा कंट्रोल रूम
आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त
उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री उमा शंकर सिंह ने वार्ड 24, आरएसपी लर्निंग फाउंडेशन भवन, नियर पंच मंदिर रोड, नुतनडीह, वार्ड 20 के सांई पालिका अपार्टमेंट, झारूडीह, वार्ड 28 के पुलिस लाइन तथा वार्ड 28 के पंडित क्लीनिक रोड, हाउसिंग कॉलोनी कंटेनमेंट जोन में प्रखंड विकास पदाधिकारी धनबाद श्री उदय कुमार रजक के नेतृत्व में कांटेक्ट ट्रेसिंग करने का आदेश दिया है।
चारों कंटेनमेंट जोन के लिए अंचल कार्यालय धनबाद से कंट्रोल रूम कार्य करेगा। अंचल अधिकारी धनबाद श्री प्रशांत कुमार लायक, 8340130013, कंट्रोल रूम के प्रभारी रहेंगे।
चारों कंटेनमेंट जोन में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए श्री अरुण कुमार दास 9939591427, श्री आलोक विश्वकर्मा 9431390974, मोहम्मद अनीश 9122396877, श्री देश राज यादव 9431135840, श्री महेश चन्द्र भगत 8240379310, श्री रवि कुमार 9934558890 को नोडल पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया है।