बीपीएल कोटे से निजी विद्यालयों में नामांकन सौ प्रतिशत करने को लेकर पीएमओ सहित मुख्यमंत्री को ट्वीट
मनीष रंजन की रिपोर्ट देश में बढ़ती असमानताएं की एक बहुत बड़ी वजह निजी शिक्षा में बढ रही लोगों का झुकाव है। समर्थ लोग अपने बच्चों को निजी शिक्षण संस्थानों में नामांकन करा कर अच्छी शिक्षा दे रहें हैं जबकि सरकार के तरफ से असमर्थ लोगों के लिए निजी संस्थानों में पच्चीस प्रतिशत बच्चों का नामांकन करने का प्रावधान है उसके बावजूद झारखंड में पिछले दस वर्षो से दस प्रतिशत का भी नामांकन नहीं हुआ है। निजी विधालयों के मनमानीपन को राज्य सरकार ने गंभीरता से लिया ही नहीं है जिसके फलस्वरूप गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले माता पिता अपने बच्चों का नामांकन नहीं करा पा रहे हैं।आज धनबाद के एक अखबार में प्रकाशन के बाद झारखंड अभिभावक महासंघ के अध्यक्ष एवं आजसू पार्टी के महानगर अध्यक्ष ने इस संदर्भ में प्रधान मंत्री कार्यालय सहित केन्द्रीय मानव संसाधन एवं शिक्षा मंत्री ,मुख्यमंत्री झारखंड, शिक्षा मंत्री झारखंड सरकार, विधायक धनबाद एवं उपायुक्त, धनबाद को ट्वीट कर जानकारी दी है तथा सरकार से जल्द इस संबंध में आदेश निर्गत कर लोगों को वर्तमान सत्र में नामांकन करने की सहुलियत देने की अपील की है।https://twitter.com/PappuSingh506/status/1503236641812410368?t=YxZJMz4C0piI8ZApfMeAzw&s=08