बीबीएमकेयू के स्नातक सेमेस्टर वन के फेल छात्रों को लेकर परीक्षा नियंत्रक को पत्र लिखकर ईमेल कर हस्तक्षेप करने की मांग
मनीष रंजन की रिपोर्ट
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के स्नातक सेमेस्टर वन के आध से ज्यादा छात्र छात्राओं के फेल होने को लेकर आज छात्र संगठन ने योग करते हुए कुलपति एवं अधिकारियों को बंधक बनाने के बाद हुए घटनाक्रम को लेकर धनबाद के सामाजिक कार्यकर्त्ता और लोकहक मानव सेवा काउंसिल तथा झारखंड अभिभावक महासंघ के उपाध्यक्ष कुमार मधुरेंद्र सिंह ने बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक को पत्र लिखकर ईमेल किया है जिसमें विश्वविद्यालय के द्वारा निर्धारित मार्क्स की ग्रेडिंग के त्रुटिपूर्ण एवं बदलाव को छात्रों को न बताने को लेकर चर्चा की है। अपने ग्रेडिंग सिस्टम के अनुसार ही परीक्षा को संचालित करने की जरूरत की तरफ ध्यान आकर्षित करने की अपील की है। विश्वविद्यालय के तरफ से जो मापदंड निर्धारित किया गया था उसी पर अमल करने की जरूरत थी। उसमें किए गए परिवर्तन को पहले से सूचित नहीं किया गया था। उन्होंने विश्वविद्यालय के नियम को भी ईमेल कर जानकारी दी है।
उन्होंने पत्र की प्रति झारखंड के राज्यपाल सह कुलाधिपति, मुख्यमंत्री ,झारखंड सरकार एवं बीबीएमकेयू के कुलपति को तत्काल इस पर विचार करने के लिए दी है।