बीबीएमकेयू पीजी शिक्षक संघ का चुनाव संपन्न

0

चंदन पाल की रिपोर्ट

धनबाद: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद में पी जी शिक्षक संघ का चुनाव डॉ डी के सिंह अध्यक्ष (BBMKUTA) की अध्यक्षता में किया गया। इस चुनाव में सर्वसम्मति से शिक्षकों का चुनाव किया गया।
अध्यक्ष – डॉ मृत्युंजय कुमार सिंह,विभागाध्यक्ष स्नातकोत्तर हिंदी विभाग, उपाध्यक्ष – डॉ तनुजा कुमारी , सहायक प्राध्यापक,स्नातकोत्तर इतिहास विभाग,
सचिव- डॉ कृष्ण मुरारी, सहायक प्राध्यापक , स्नातकोत्तर दर्शन शास्त्र विभाग,संयुक्त सचिव- डॉ उमेश कुमार सहायक प्राध्यापक,इतिहास विभाग,
कोषाध्यक्ष- डॉ. राजेश कुमार, सहायक प्राध्यापक, स्नातकोत्तर दर्शन शास्त्र विभाग के रूप में चुने गए।

चुनाव सम्पन्न होने के बाद सभी शिक्षकों ने नव चयनित पदाधिकारियों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।

अपने अध्यक्षीय संबोधन में डॉ डी के सिंह ने कहा है कि आज के चुनाव से पीजी शिक्षक संघ में मजबूती आएगी एवं विश्वविद्यालय स्तर पर छात्र- छात्राओं सहित शिक्षकों की समस्याओं का निदान होगा।

अध्यक्ष डॉ मृत्युंजय कुमार सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय स्तर पर हमेशा शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं के हित को ध्यान में रखते हुए सभी समस्याओं को उचित पटल पर रखूंगा।
महासचिव डॉ कृष्ण मुरारी ने कहा कि मुझे जो उत्तरदायित्व सौंपा गया है उसके प्रति सदैव प्रयत्नशील रहूंगा। सर्वसम्मति से पी जी शिक्षक संघ ने सभी शिक्षकों का मिलन समारोह व पिकनिक का आयोजन करने का निर्णय लिया गया।

उपस्थित शिक्षकों में डॉ अमिता वर्मा, डॉ गौरी मुंडा, डॉ लीलावती , डॉ रूपम मल्लिक, डॉ रीता सिंह, डॉ ताप्ती चक्रवर्ती, डॉ चंचला वर्मा, डॉ सरिता मुर्मू, डॉ नीलू कुमारी, डॉ शीतल टोप्पो, डॉ संजीदा खातून, डॉ अजित नारायण दास, डॉ सुरेंद्र कुमार, डॉ ध्रुव नारायण सिंह , डॉ कौशिक दास गुप्ता, डॉ मानस आचार्य, डॉआर आर पाल, डॉ अजय कुमार ,डॉ जितेंद्र आर्यन ,डॉ अमूल्य बेक, डॉ राजेंद्र प्रताप, डॉ मौसुफ अहमद सहित कई शिक्षक उपस्थित थे। संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ मुकुंद रविदास ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *