बीमा कर्मचारी संघ का द्वार प्रदर्शन

0

चंदन पाल की रिपोर्ट


केन्द्रीय श्रमिक संगठन के आहवान पर आज पूरे देश में श्रमिक संगठन ओ ने विरोध दिवस मनाया। इस अवसर पर बीमा कर्मचारी संघ हजारीबाग मंडल, धनबाद इकाई द्वारा धनबाद के भारतीय जीवन बीमा निगम के सभी शाखाओं में भोजन अवकाश के समय संघ द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। सभी शाखाओं में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।
संघ के संयुक्त सचिव नीरज कुमार एवं हेमंत मिश्रा ने बताए की, श्रम कानून के संशोधन के खिलाफ, जो मजदूरों के काम के घंटे की 8 घंटे से 12 घंटे करने का विरोध, कोयला खदान , एवं अन्य खनिज खदान का निजीकरण, बिजली वितरण का निजीकरण, हवाई अड्डा का नीलामी, रछा उत्पादों में इफ डी आई 74 प्रतिशत करने एवं निगमी करण के विरोध में, कोरोना संकट के बहाने संवेदनशील, सार्वजनिक उपक्रम जैसे रकछा, परमाणु, अंत रीछ, अनुसंधान के निजीकरण करने के खिलाफ में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया।
इस कार्यक्रम मै हेमंत मिश्रा, नीरज कुमार, सुरेश कुमार, अमित कुमार, मनोज कुमार, के ऐन सिंह, जोगेश्वर राम, बीरेंद्र बराट, राकेश कुमार, अभिषेक कुमार, अमरनाथ , देबासिश chowdhury आदि उपसथित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *