बीसीसीएल के चिकित्सकों की टीम ने लालमणि वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गो की चिकित्सकीय जांच कर सलाह दी

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट धनबाद के लालमणि वृद्धाश्रम के बुजुर्गो के स्वास्थ्य जांच के लिए बीसीसीएल के तरफ से आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज बीसीसीएल के निदेशक (कार्मिक) श्री पी.वी.के.आर.एम. राव के कुशल मार्गदर्शन में सीएसआर विभाग ने कंपनी के चिकित्सा विभाग के सहयोग से एक मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया।​इस अवसर पर केंद्रीय चिकित्शालय,धनबाद के डॉक्टरों ने वृद्धाश्रम में रहने वाले 35 बुजुर्गो की जांच की और उन्हें आवश्यक दवाएं दी और उन्हें जीवन शैली में बदलाव की सलाह भी दी। कार्यक्रम में भाग लेने वालों के बीच हैंड सैनिटाइजर और फेस मास्क का भी वितरण किया गया।आज के ​इस कार्यक्रम में श्री बी एस घोष, महाप्रबंधक सिविल एवं सीएसआर, श्री ग़ुलाम शाहिद, महाप्रबंधक (सिविल), डॉ आरके कृष्णा, मुख्य चिकित्सा सेवायें , बीसीसीएल मुख्यालय बीसीसीएल, डॉ आरके ठाकुर, मुख्य चिकितशा सेवायें प्रभारी, सीएचडी, डॉ. ठाकुरमणि बेसरा, डॉ आलोक प्रियदर्शी, वरीय चिकित्सक, डॉ निकिता अनूप, डॉ विकसित जयपुरियार तथा पारा-मेडिकल स्टाफ, सीएसआर विभाग, प्रशासन विभाग तथा जनसंपर्क विभाग के कर्मी उपस्थित थे। इस विशेष अवसर पर ​लालमणि वृद्धाश्रम, टुंडी, धनबाद के अध्यक्ष मो. नौशाद गद्दी, सचिव श्री (डॉ.) देवेंद्र शरण, कोषाध्यक्ष श्री प्रशांत वर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष श्री बी. सुधीर, मो. शरीफ गद्दी एवं लोकहक मानव सेवा काउंसिल के केंद्रीय उपाध्यक्ष कुमार मधुरेन्द्र सिंह उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *