बीसीसीएल के द्वारा जारी फरमान के खिलाफ राजीव शर्मा का एलान

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

वैश्विक महामारी कोविड 19 के चलते पूरे देश में लाॅकडाउन के बाद अनलाॅक फेज में चल रहे धनबाद में जहाँ प्रतिदिन संक्रमित मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है और लोग अपनी जिंदगी को लेकर चिंतित हैं वहीं दूसरी ओर सरकार के तरफ से लोगों को बसे बसाये जगह से बगैर वैकल्पिक व्यवस्था किये उजाड़ने पर लगी है। इस फरमान का हर स्तर से विरोध करने का फैसला जीटा के महासचिव एवं जिला चैंबर के संरक्षक श्री राजीव शर्मा ने लिया है। उन्होंने कहा कि भारत कोकिंग कोल लिमिटेड द्वारा केंदुआ,करकेंद बाज़ार,एवं न्यू गोधर कुसुंडा को असुरक्षित घोषित कर खाली करने के नोटिस का पूर्ण विरोध होगा।
यहां के निवासियों को बीसीसीएल द्वारा इस तरह से भयभीत करने का प्रयास बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि इसके पूर्व में भी इस क्षेत्र के लोगों के साथ हम सभी ने मिलकर NH-32 को बंद करने का प्रयास किया था लेकिन पुटकी, करकेंद , केंदुआ, राजपूत बस्ती,गोधर एवं लोयाबाद के आम लोगों एवं व्यवसायियों के संयुक्त संघर्ष को जोड़कर NH-32 बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले हुए जबर्दस्त प्रतिवाद से बीसीसीएल की उम्मीदों पर पानी फिर गया। उसी के बाद आज फोर लेन रोड बन रही है। आज तो हालात यह दिख रहे हैं कि इस क्षेत्र की आउटसोर्सिंग कंपनी को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से बीसीसीएल के कतिपय पदाधिकारियों द्वारा यह कार्य किया जा रहा है। जल्द ही इस विषय पर सभी क्षेत्र के लोगों को मिलाकर केंदुआ- करकेद-न्यू गोधर कुसुंडा बचाओ संघर्ष समित के गठन कर इस लड़ाई को मजबूती से लड़ा जाएगा और यहां के निवासियों को न्याय मिले इसका प्रयास किया जाएगा। इस संदर्भ में विभिन्न क्षेत्र के व्यवसायियों एवं आम नागरिकों के साथ संपर्क शुरू कर दिया गया है। इसके पूर्व फरवरी माह में गोमो बचाओ मोर्चा के अन्तर्गत गोमो के दुकानदारों के संदर्भ में लड़ाई लड़ी गयी थी जिसमें भी सरकार को पीछे हटना पड़ा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *