बीसीसीएल ने धनबाद के 79 सरकारी स्कूलों को स्मार्ट क्लास की सुविधा दी

0

चंदन पाल की रिपोर्ट

धनबाद: भारत कोकिंग कोल लिमिटेड द्वारा
कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के तहत शिक्षा के क्षेत्र में जगजीवन नगर स्थित वरीय बुनियादी मध्य विद्यालय में जिले के 79 सरकारी विद्यालयों में डिजिटल शिक्षा का बुनियादी ढांचा स्थापित किया गया।

बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता ने बताया कि स्मार्ट क्लास रूम और सूचना संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) लैब स्थापना से धनबाद के विद्यार्थी लभांवित होंगे जिसमें निजी विद्यालय के विद्यार्थियों की तरह सरकारी विद्यालय के छात्र-छात्राएं स्मार्ट क्लास के द्वारा डिजिटल शिक्षा ग्रहण करेंगे।
यह परियोजना कोयला मंत्रालय एवं कोल इंडिया लिमिटेड का ड्रीम प्रोजेक्ट था जिसमे हम लोग पिछले एक साल से लगे हुए थे जो डायरेक्टर पर्सनल एम के रमैया के देखरेख में हुआ है।

इसमें प्रति विद्यालय ₹ 13.54 लाख का अनुमानित व्यय होगा। 79 स्कूलों के लिए कुल बजट ₹ 10,69,47,746 है।
जिसमें पहले चरण में धनबाद, बाघमारा, एग्वायरकुंड, गोविंदपुर और झरिया के लगभग 1,00,000 छात्रों एवं 400 शिक्षकों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेंगे जिसका फायदा समाज को होगा। दूसरे चरण में यह फायदा गिरिडीह जिला को मिलेगा।

इस परियोजना में झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के अनुसार आईसीटी पाठ्यक्रम और शिक्षकों को प्रौद्योगिकी का प्रभावी ढंग से उपयोग करने के लिए पर्याप्त प्रशिक्षण के साथ शिक्षक क्षमता निर्माण सत्र शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *