बुढ़ापे में दिव्यांग पेंशन की स्वीकृति मिलने पर शफ़ीक़ अंसारी ने कहा – काश ! ऐसे शिविर पूर्व में लगते

0

“आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार”

ऑन स्पॉट ट्राई साइकिल मिलने पर

हसीना बीबी ने 18 वर्ष के बाद दिव्यांग पुत्र को उतारा गोद से

धनबाद नगर निगम एवं 5 प्रखंडों में शिविरों का आयोजन

कल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारी, प्राप्त किये गए आवेदन

योग्य लाभुकों को मिली पेंशन की ऑन स्पॉट स्वीकृति, मिनटों में बने राशन कार्ड

शिकायतों का हुआ त्वरित निपटारा

कंबल, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, धोती साड़ी वितरण, स्वास्थ्य जांच, कोविड वैक्सीन कैम्प, मुख्यमंत्री रोज़गार सृजन योजना के तहत लोन सहित विभिन्न आवेदन निष्पादित

23 दिसंबर को जिले के 5 प्रखंडों के 6 पंचायतों में पंचायत स्तरीय शिविरों का आयोजन किया गया। साथ ही धनबाद नगर निगम में वार्ड स्तरीय शिविर आयोजित की गई। जहां राज्य सरकार की सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देने, उनसे आवेदन प्राप्त करने एवं शिकायतों के त्वरित निष्पादन के उद्देश्य से सभी संबंधित विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया।

संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी के अलावा टुंडी प्रखंड के रतनपुर पंचायत मे डीसीएलआर, निरसा प्रखंड के सिजुआ पंचायत मे जिला परिवहन पदाधिकारी, तोपचांची प्रखंड के सिंहदाहा पंचायत मे निदेशक डीआरडीए एवं बाघमारा प्रखंड के पथरगड़िया पंचायत मे जिला योजना पदाधिकारी की उपस्थिति में पंचायत स्तरीय शिविरों का आयोजन किया गया।

लाभुकों के अनुभव

शफ़ीक़ अंसारी ने कहा – काश ! ऐसे शिविर पूर्व में लगते

रतनपुर पंचायत के दिव्यांग शफ़ीक़ अंसारी को शिविर में आने पर ऑनस्पॉट पेंशन का लाभ मिलने पर उन्होंने अत्यंत भावुकता के साथ बताया कि वृद्धावस्था तक पेंशन हेतु निरंतर प्रयास किया। परंतु आज तक किसी सरकार ने उनकी नहीं सुनी। आज शिविर में आने पर उन्होंने पुनः पेंशन हेतु आवेदन दिया। जिसके उपरांत शिविर में ही उनके आवेदन को स्वीकृत कर लिया गया । जिससे अब उनके खाते में प्रत्येक माह एक हज़ार रुपये की दर से पेंशन की राशि प्राप्त होगी। इस राशि से वह अपनी आवश्यकताएँ पूरी कर पाएंगे। इस हेतु उन्होंने राज्य सरकार को सहृदय धन्यवाद दिया। इसी प्रकार तेज कुम्हार, अमीन बीबी, भोलाराम महतो, सुरजमुनी देवी, सुंदरी देवी एवं ठुथु टुडू का कई वर्षों से निरंतर प्रयास करने के बावजूद भी विभिन्न कारणों से अब तक पेंशन स्वीकृत नहीं हो पाया था। आज पंचायत मे शिविर मे आने के उपरांत आवेदन करने पर तत्काल उन्हे पेंशन की स्वीकृति प्रदान की गई। इस हेतु उन्होंने जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया।

हसीना बीबी ने 18 वर्ष के बाद दिव्यांग पुत्र को उतारा गोद से

टुंडी के 18 वर्षीय अबुल अंसारी बचपन से ही दिव्यांग है। शिविर में आने पर उन्हें ट्राई साइकिल प्रदान की गई। जिसके उपरांत उनकी माता हसीना बीबी अत्यंत प्रसन्नता के साथ बताया कि आज तक उनके पुत्र को कोई सरकारी सहायता नहीं मिली थी। वह अपनी गोद और कंधे पर अपने पुत्र को लेकर आवागमन करने को मजबूर थीं। आज शिविर में आने पर उन्हे ट्राई साइकिल प्रदान की गई। अब वह इसकी सहायता से अपने प्रिय पुत्र को लेकर चल सकेंगी। इसके लिए उन्होंने राज्य सरकार को अनेक अनेक धन्यवाद दिया। इसी क्रम मे शिविर मे आने पर महाभारत सोरेन को भी तत्काल ट्राई साइकिल प्रदान किया गया।

सभी शिविरों में जरूरतमंदों को कंबल का वितरण किया गया। कोविड कैम्प लगाया गया जिसमें कोविड-19 वैक्सीनेशन, सैंपल टेस्टिंग की गई। साथ ही पेयजल, मास्क एवं सेनेटाइजर इत्यादि की व्यवस्था की गई। विधि व्यवस्था के संधारण हेतु सभी स्थानों पर सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी।

कार्यक्रम के दौरान सभी शिविरों के माध्यम से कुल 8017 आवेदन/शिकायत प्राप्त किए गए।

जिसमें धनबाद नगर निगम के वार्ड संख्या 37 एवं 42 से 413, टुंडी प्रखंड के रतनपुर पंचायत से 1739, गोविंदपुर प्रखंड के तिलावनी पंचायत से 705, निरसा प्रखंड के सिजुआ पंचायत से 1567, तोपचांची प्रखंड के सिंहदाहा पंचायत से 2230 एवं बाघमारा प्रखंड के मुरायडीह पंचायत से 622 व पथरगड़िया पंचायत से 741 आवेदन प्राप्त किए गए।

सभी शिविरों में स्थानीय जनप्रतिनिधिगण सहित संबंधित जिला स्तरीय वरीय नोडल पदाधिकारी, जिला स्तरीय सहयोगी वरीय नोडल पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर प्रबंधक, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, पंचायत सचिव, राजस्व उपनिरीक्षक, जनसेवक, ग्राम रोजगार सेवक, सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, जलसहिया, आशा कर्मी, सखी मंडल, कृषि मित्र, पोषण सखी व अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *