बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए आंदोलन करेगा बेरोजगार मोर्चा
गोड्डा कार्यालय
कोरोना महामारी से उत्पन्न बेरोजगारी की समस्या को ले कर आज भाजयुमो के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार के आवास पर युवा समाजसेवी की एक चिंतन बैठक आयोजित की गई । बैठक में मुख्य रूप से कोरोना महामारी से उत्पन्न बेरोजगारी की समस्या पर चर्चा के दौरान नवगठित स्थानीय बेरोजगार मोर्चा के बैनर तले पूरे राज्य में स्थानीयता के आधार पर संबंधित जिले में ही बेरोजगारों को रोजगार मिले और पलायन बंद हो इसके लिए आंदोलन करने का निर्णय लिया गया । चर्चा में कहा गया पलायन एक अत्यंत दुखदाई एहसास है जो संपन्न लोग कभी महसूस नहीं कर सकते इसके अलावा जिले में जो भी कंपनियां कार्यरत हैं उन कंपनियों में 90 फ़ीसदी स्थानीय लोगों को योग्यता के अनुसार रोजगार मिले इसके लिए सख्त आंदोलन की आवश्यकता है । बताया गया कि जिले में अदानी फाउंडेशन कंपनी लिमिटेड एवं ईस्टर्न कोलफील्ड्स ललमटिया में स्थानीय लोगों को रोजगार मुहैया करने हेतु जन जागरण का कार्यक्रम किया जाएगा ।बैठक में निर्णय लेते हुए कहा गया कि बेरोजगारों को स्वरोजगार हेतु नियम कानून में छूट देते हुए ऋण मुहैया कराये ताकि महामारी से प्रभावित युवा वर्ग एवं अन्य बेरोजगार रोजगार के माध्यम से स्वावलंबी बन सके । इस मौके पर प्रणव सिंह ,नीतीश ओझा ,संतोष कुमार ,दीपक साह ,संतोष भगत ,वेदप्रकाश आर्य ,चंदन भगत ,अतुल दुबे ,मिट्ठू ,गुड्डू आदि अन्य शामिल थे।