बेलटिकरी में जमीन विवाद में हुई मारपीट में दो महिला समेत पांच लोग घायल
पथरगामा से शशी भगत की रिपोर्ट
शनिवार को थाना क्षेत्र के बेलसर-बेलटिकरी गांव में आपसी जमीन बंटवारे को लेकर उपजे विवाद में हुई मारपीट में एक पक्ष के दो महिला समेत पांच लोग घायल हो गए।सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथर गामा में चिकित्सा प्रभारी डॉ रविंद्र कुमार पासवान ने की।घायल 18 वर्षीय मोहम्मद नियाज के सर में पीछे की तरफ आई गंभीर चोट के चलते होश नहीं आने के कारण उसे गोड्डा रेफर कर दिया गया।मो नियाज के 58 वर्षीय पिता मो रहीम के ललाट में चोट आई है और 52 वर्षीय मोहम्मद जहीर का सर फट गया है। जिसे उन लोगों ने तलवार की वार से घायल हुआ बताया।उसके हाथ में भी चोट आई है।26 वर्षीय तमन्ना खातून के नाक में चोट आई है।एक अन्य महिला आंशिक रूप से घायल थी।मो रहीम ने बताया कि आज गोतिया के सभी लोग आपसी जमीन बंटवारे को लेकर बैठे हुए थे उसी वक्त अचानक मो इकराम के बेटे ने नियाज के सर पर रोड से वार कर दिया।जब बात बढ़ने लगी तो इकराम के पक्ष से मो आजाद मो रफीक मो इम्तियाज भी झगड़े में कूद पड़े।