बैंकों की करेंसी चेस्ट सहित अन्य सुरक्षा हेतू सिटी एसपी ने कई बैंकों की जांच की
मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद : धनबाद पुलिस द्वारा सोमवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में अवस्थित बैंकों में करेंसी चेस्ट के सुरक्षा की समीक्षा हेतु विशेष जांच अभियान चलाया गया। सिटी एसपी श्री अजीत कुमार के नेतृत्व में चलाये गए इस विशेष सुरक्षा ऑडिट के दौरान डीएसपी लाॅ एंड ऑर्डर श्री नौशाद आलम भी उपस्थित थे।
बैंकों की सुरक्षा सम्बन्धित करेंसी चेस्ट ऑडिट के दौरान बैंकिंग प्रतिष्ठानों की सुरक्षा व्यवस्था की जांच की गई। बैंक परिसर के अंदर एवं बाहर संदिग्ध व्यक्तियों पर सतत निगरानी रखने हेतु आवश्यक निर्देश बैंक प्रबंधकों को दी गई।
बैंक के अंदर एवं बाहर सीसीटीवी कैमरे से कड़ी निगरानी रखने, सभी आने जाने वालों की इंट्री रजिस्टर में नाम पता व फोन नंबर के साथ सुनिश्चित करने, बैंक की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों को बैंक के अंदर आने जाने वालों की गहनता से जांच करने के निर्देश शाखा प्रबंधकों, बैंक कर्मचारियों व सुरक्षाकर्मियो को दिए गए। इस दौरान किसी भी आपातकाल की स्थित में इस्तेमाल किए जाने वाले इमरजेंसी अलार्म की भी जांच की गई।
सिटी एसपी द्वारा बैंकों के शाखा प्रबंधकों को निर्देश दिया गया कि बैंक से बड़ी रकम की निकासी से पूर्व स्थानीय पुलिस को सूचना देना अनिवार्य है ताकि उसे सुरक्षा प्रदान किया जा सके। इसके अलावे बैंक के अंदर व बाहर लगे सीसीटीवी को हमेशा क्रियाशील रखने व बैंक के आसपास संदिग्ध गतिविधि दिखने पर अविलम्ब पुलिस को सूचित करने का निर्देश दिया गया। बैंक परिसर के मुख्य द्वार के नजदीक किसी भी वाहन की पार्किंग न हो इसके लिए बैंक में तैनात सुरक्षाकर्मियों को सख्त हिदायत भी दी गई।
सिटी एसपी के नेतृत्व में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक, केनरा बैंक, इंडियन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया के विभिन्न शाखाओं में आज करेंसी चेस्ट के सुरक्षा की समीक्षा सम्बन्धित ऑडिट की गई जिससे सम्बन्धित प्रतिवेदन रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को समर्पित की जाएगी।
सुरक्षा जांच के दौरान धनबाद थाना प्रभारी श्री राम नारायण ठाकुर, बैंक मोड़ थाना प्रभारी श्री लव कुमार, धनसार थाना प्रभारी श्री मनोज पाण्डेय के साथ अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान मौजूद थे।