बैंक मोड़ चेंबर ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
कपड़ा, जूता व अन्य दुकानों को खोलने की अनुमति देने का किया आग्रह
वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण घोषित लोकडाउन में विगत कई दिनों से बंद दुकानों को खोलने के लिए बैंक मोड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज उपायुक्त श्री अमित कुमार से मुलाकात की।
प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर कपड़े, जूता व अन्य दुकानों को समयबद्ध तरीके से या अल्टरनेट दिवस पर खोलने की अनुमति प्रदान करने का आग्रह किया। साथ ही कई दिनों से बंद दुकानों की साफ सफाई करने की अनुमति देने का भी आग्रह किया।
उपायुक्त ने कहा कि चेंबर की मांगो पर राज्य सरकार के दिशा निर्देश प्राप्त होने पर ही कुछ विचार किया जा सकता है। साथ ही कहा कि कोरोनावायरस को अभी काबू में करना अतिआवश्यक है। अगर दुकानों को साफ सफाई करने की भी अनुमति दी जाएगी तब भी अनावश्यक रूप से दुकान पर भीड़ होने से इंकार नहीं किया जा सकता, जो वर्तमान समय में कदापि उचित नहीं है।
प्रतिनिधिमंडल में बैंक मोड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रभात सुरोलिया, सचिव प्रमोद गोयल, प्रभारी प्रशासन लोकेश अग्रवाल तथा पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र अरोड़ा उपस्थित थे।