बैंक मोड़ चैंबर कार्यालय में आज 112 लोगों को कोविशिल्ड वैक्सीन लगायी गयी

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

कोरोना संक्रमण काल से गुजर रहे धनबाद में जहाँ प्रतिदिन संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है वहीं व्यवसायियों की संस्था चैंबर ऑफ काॅमर्स के पहल पर स्वास्थ्य विभाग उनके क्षेत्र में जाकर कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाकर संक्रमण को कम करने के लिए मुफ्त में वैक्सीन लगा रही है। बैंक मोड़ चैंबर ऑफ काॅमर्स के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चैंबर कार्यालय, न्यू मार्केट में लगातार दूसरे दिन टीकाकरण कैंप लगाया। बैंक मोड़ चैंबर के अध्यक्ष श्री प्रभात सुरोलिया ने बताया कि आज कुल 112 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। जिसमे बुजुर्ग एवं महिलाओं की अच्छी उपस्थिति रही। चैंबर अध्यक्ष श्री प्रभात सुरोलिया ने यह भी बताया कि उनके माता पिता सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने वैक्सीन की दूसरी डोज ली। उन्होंने कहा कि यह कैंप बृहस्पतिवार को भी जारी रहेगा। आज के कैंप में एक पंडित जी पंचांग लेकर आये और उसके अनुसार वैक्सीन लगवाये।

आज के कैंप में चैंबर की तरफ से अध्यक्ष श्री प्रभात सुरोलिया, महासचिव श्री प्रमोद गोयल, वरीय उपाध्यक्ष श्री सुदर्शन जोशी, सह सचिव श्री लोकेश अग्रवाल, कैंप के प्रभारी श्री नितिन पटेल, श्री नरेश खेरिया, श्री कृष्णा खेतान तथा स्वास्थ्य विभाग से रेखा कुमारी ,अनिशा भारती सहित कई लोगों का सक्रिय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *