बैंक मोड़ चैंबर के द्वारा धनबाद नगर निगम के यूजर चार्ज का विरोध
मनीष रंजन की रिपोर्ट
वैश्विक महामारी कोविड 19 के संक्रमण काल से गुजर रहे धनबाद के व्यवसायियों को तीन महीने के लाॅकडाउन की मार अभी कम नहीं हुई कि धनबाद नगर निगम के द्वारा जारी यूज़र्स चार्ज ने नींद उड़ा दी है । बाजार के सभी प्रतिष्ठानों के लिए एक ही तरह का शुल्क लगाया गया है ।
यूजर्स चार्ज का विरोध होना शुरू हो गया है । आज इसी सिलसिले में बैंक मोड़ चैंबर के अध्यक्ष श्री प्रभात सुरोलिया ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि कोरोना संक्रमण काल से गुजर रहे सभी व्यापारियों को सरकार के तरफ से रियायत की घोषणा होनी चाहिए । पिछले तीन महीने से बंद पड़े व्यवसाय में भी गरीब जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन एवं अनाज की व्यवस्था के लिए सरकार के साथ खड़े थे उसके बावजूद सरकार के द्वारा इस तरह के शुल्क का फरमान जारी करना किसी भी तरह से न्याय संगत नहीं है ।
धनबाद नगर निगम व्यवसायियों से होल्डिंग टैक्स, ट्रेड लाइसेंस के रूप में टैक्स लेती ही है तो फिर सफाई के लिए यूजर चार्ज लेना न्याय संगत नहीं है । श्री सुरोलिया ने यूजर चार्ज को तत्काल प्रभाव से वापस लेने की अपील की है । उन्होंने निगम के इस आदेश के खिलाफ आंदोलन करने की भी बात कही है ।