बैंक मोड चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा केंद्रीय कमिटी के राष्ट्रीय मंत्री को बिगड़ते लाॅ एंड ऑर्डर एवं एयरपोर्ट के लिए ज्ञापन दिया

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

धनबाद जो देश की कोयला राजधानी भी कहलाती है, रेल के माल ढुलाई में नम्बर एक रेल मंडल में भी शुमार है पर धनबाद के लोगों के किस्मत में अपनी अच्छी और चैन की जिंदगी के लिए कोई भी सुविधापूर्ण नहीं है। धनबाद की सुविधाओं के लिए जनप्रतिनिधियों ने धनबाद के लोगों को छला है। लेकिन धनबाद के व्यवसायिक संगठन यानि जिला चैंबर के अंतर्गत आने वाले बैंक मोड चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी अपनी मांगों को रखने में उच्च पदाधिकारियों एवं केंद्रीय स्तर के मंत्री एवं केंद्रीय नेताओं के समक्ष अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन देने में सजग रहते हैं। आज भी भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय कमिटी के राष्ट्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह रैना के धनबाद आगमन पर धनबाद के पूर्व मेयर श्री चंद्रशेखर अग्रवाल के आवास पर बैंक मोड चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री प्रमोद गोयल एवं सचिव श्री लोकेश अग्रवाल ने मुलाकात कर धनबाद की बिगड़ती विधि व्यवस्था एवं धनबाद शहर के लिए एयरपोर्ट की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। श्री रैना ने प्रतिनिधिमंडल को इस मांग को संलग्न मंत्रालय को देने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *