बैंक मोड चैंबर के रक्तदान कैंप में 57 यूनिट रक्त संग्रह कर ब्लड बैंक को दिया
मनीष रंजन की रिपोर्ट धनबाद जैसे औद्योगिक नगरी जहां दुर्घटनाग्रस्त होना आम है वहां रक्त की कमी हमेशा लोगों को तकलीफ देती है। यहां मरीजों की संख्या भी ज्यादा है जिन्हे आकस्मिक रक्त की आवश्यकता होती है पर दुर्भाग्यवश उन्हे भी रक्त की उपलब्धता नहीं होती है। बड़े सरकारी अस्पताल एवं अन्य अस्पतालों में ब्लड बैंक की सुविधा होने के बावजूद रक्त की लगातार कमी रहती है। धनबाद की कई सामाजिक संगठन एवं व्यवसायिक संगठन कैंप लगाकर लोगों में जागरूकता पैदा कर रक्त का संग्रह कर स्थानीय ब्लड बैंक को रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करती है जिससे थोडी बहुत जरूरत की पूर्ति हो पाती है।आज ऐसा ही कैंप व्यवसायिक संगठन बैंक मोड चैंबर ऑफ कॉमर्स ने अपने कार्यालय में वृहत कैंप का आयोजन किया। पिछले दिनों धनबाद दौरे पर आये झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता ने भी रक्त की कमी पर चिंता व्यक्त की थी तथा आमलोगों से रक्त दान करने की अपील भी की थी। आज के रक्तदान कार्यक्रम में 57 यूनिट रक्त संग्रह हुआ जो आज की परिस्थिति के लिए एक सफल आयोजन रहा। इसमे चैंबर के पदाधिकारी, सदस्य,कर्मचारियों जिसमे महिला एवं युवा भी शामिल थे। इस विशेष कैंप में बैंक मोड चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री प्रभात सुरोलिया, सचिव श्री प्रमोद गोयल, पुराना बाजार चैंबर के पूर्व अध्यक्ष श्री सोहराब खान, राँगा टांड चैंबर के अध्यक्ष श्री संजय माकन, बरामुडी नवाडीह चैंबर के सचिव श्री संजय कथूरिया ने भी रक्तदान कर अपनी भूमिका निभाई। इस रक्तदान कैंप की सहयोगी संस्था मधुमिता फाउंडेसन थी । संस्था के श्री गोपाल भटाचर्या सहित कई अन्य लोग शामील थे। आज के कैंप में चैंबर की तरफ से अध्यक्ष श्री प्रभात सुरोलिया, सचिव श्री प्रमोद गोयल, वरीय उपाध्यक्ष श्री सुशील नारनोली, प्रवक्ता श्री संदीप मुखर्जी, श्री विकास झांझरिया, श्री राजेश अग्रवाल सहित अन्य लोग शामिल थे।