होम बैंक मोड़ चैंबर अध्यक्ष ने व्यवसायियों को अगलगी की घटनाओं से बचाव हेतू सुझाव दिए AnantSoch February 7, 2023 0 मनीष रंजन की रिपोर्ट26 जनवरी 2023 की रात से धनबाद ने अगलगी की वीभत्स घटनाओं को देखना जो शुरू किया है वह मंजर अभी कम होने को नहीं दिख रहा है। अगलगी की घटनाएं हर दिन घट रही हैं भले ही वो हाजरा अस्पताल या आशीर्वाद टावर जैसी दर्दनाक नहीं है पर लोगों के मन में शंका तो है। आग की आपदा से बचने के लिए स्वयं सतर्क रहने की भी जरूरत है।धनबाद के बैंक मोड़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष श्री प्रमोद गोयल ने अनंत सोच लाइव न्यूज पोर्टल को अगलगी की घटना को कम कर स्वयं को सुरक्षित रहने के लिए कई सुझाव दिया है। उन्होंनेकहा कि पिछले कुछ दिनों से धनबाद क्षेत्र में छोटी बड़ी कई हृदयविदारक आगजनी की घटनाएं हुई हैं। जिसमे हमे जानमाल की अपूरणीय क्षति हुई। भविष्य में ऐसी घटनाओं पर सावधानी एवं अंकुश लगाने हेतु सुझाव है किहर मार्केट परिसर और आसपास में कूड़े कचड़े और कागजात का जमाव बिलकुल ना होने दे। अन्यथा किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर हर तरह की जांच का सामना करना पड़ सकता है।हर मार्केट और व्यापार परिसर में प्रति दस दुकान पर एक अग्निशामक यंत्र किसी खुले स्थान पर टांग कर रखना चाहिए तथा इसके इस्तेमाल की जानकारी भी मॉकड्रिल द्वारा दुरस्त करें।परिसर में किसी कोने या खाली स्थान पर बालू और खुला जल संग्रह का इंतजाम रखे।किसी भी प्रतिष्ठान के आस पास, मार्केट परिसर के रास्ते एवं गलियों को संकृणित ना करे , ताकि उस स्थान पर किसी अप्रिय स्थिति में सुगमता से मदद पहुंचाई जा सके।किसी भी प्रकार की आगजनी जैसी अप्रिय घटना होने पर सर्वप्रथम उस दुकान की एवं मार्केट परिसर की बिजली लाइन को विच्छेद करें। और बिजली अग्निशामक और पुलिस विभाग को सूचित करे।यथासंभव हो किसी सुरक्षित स्थान पर बड़ी सीढ़ी ग्रिल कटर हैमर सब्बल की व्यवस्था भी रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों हुई कई आगजनी की घटना में बहुत सी चूक से सीख और सावधानी बरतने की सोच आ गई है जो आने वाले दिनों में अमल करने की जरूरत है। Continue Reading Previous मरांग बुरू भारत बचाओ यात्रा के क्रम में सालखन मुर्मू ने धनबाद आगमन पर कार्यक्रम की रूपरेखा बतायीNext झारखंड प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की कार्यसमिति की बैठक 11 एवं 12 फरवरी को धनबाद में More Stories होम लिंडसे क्लब रोड काली पूजा पंडाल का उद्घाटन सांसद श्री ढुलू महतो ने किया AnantSoch November 1, 2024 0 होम पार्क मार्केट, हीरापुर में काली पूजा के अवसर पर नालंदा विश्वविद्यालय के तर्ज पर पंडाल का निर्माण AnantSoch October 31, 2024 0 होम उपायुक्त एवं एसएसपी के निर्देश पर धनबाद मंडल कारा का औचक निरीक्षण किया गया AnantSoch October 30, 2024 0 Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Comment * Name * Email * Website