बोकारो प्रक्षेत्र डीआईजी ने एसएसपी सहित सभी पुलिस पदाधिकारियों संग बैठक कर विधि व्यवस्था सुदृढ करने की चर्चा की

0

चंदन पाल की रिपोर्ट

धनबाद: बोकारो कोयला प्रक्षेत्र के डीआईजी सुरेंद्र कुमार झा धनबाद के नए समाहरणालय में वरीय पुलिस अधीक्षक के साथ पुलिसिंग एवं पुलिस व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर बैठक की। मौके पर मौजूद सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी एवं सभी डीएसपी एवं जिले के सभी थाना प्रभारी मौजूद थे। मीडिया को संबोधित करते हुए डीआईजी सुरेंद्र झा ने कहा कि आज की इस बैठक का मुख्य उद्देश्य था कि किस तरह जिले की पुलिसिंग व्यवस्था को दुरुस्त करना एवं जिले में लोगों के बीच जिला प्रशासन की बेहतर छवि बनकर तैयार हो साथ ही जिन चुनौतियों और समस्याएं हैं उससे कैसे निपटा जाए जिसको लेकर कई बिंदुओं पर बारीकियां से नजर बनाई गई है। जिस तरह धनबाद के नए वर्तमान एसएसपी कार्य कर रहे हैं मुझे लगता है कि आने वाले समय में धनबाद में एक बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था देखने को मिलेगी। हालांकि कई चुनौतियां भी हैं इससे निबटने के लिए सभी लोगों को मेहनत करनी होगी।
डीआईजी ने आगामी 22 जनवरी को लेकर पुलिसिंग व्यवस्था बेहतर रखने को लेकर कई दिशा निर्देश दिए हैं। वहीं क्राइम कंट्रोल सहित अन्य बिंदुओं पर विचार विमर्श कर कैसे इस पर काबू पाया जा सके इसे लेकर आज बैठक को रखा गया, जिसमें सभी ने अपने-अपने विचारों को रखा साथ ही आने वाले समय में कैसे बेहतर विधि व्यवस्था एवं पुलिसिंग व्यवस्था देखने को मिले उनको लेकर विचार विमर्श किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed