होम भाजपा के बूथ सशक्तिकरण अभियान को लेकर धनबाद विधानसभा की बैठक, 10 से 20 मार्च तक चलेगा अभियान AnantSoch March 5, 2023 0 मनीष रंजन की रिपोर्टधनबाद विधानसभा स्तरीय भारतीय जनता पार्टी का बूथ सशक्तिकरण अभियान कार्यशाला न्यू टाउन हॉल के निकट विवाह भवन में भारतीय जनता पार्टी धनबाद जिला महानगर के जिला अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस बैठक में विधानसभा स्तर के अल्पकालिक विस्तारक मौजूद थे ।बैठक को संबोधित करते हुए धनबाद के विधायक श्री राज सिन्हा ने कहा की भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व वर्ग के द्वारा हूथ सशक्तिकरण अभियान कार्यक्रम लाया गया इसका मूल उद्देश्य यह है कि हमारा भारतीय जनता पार्टी का वैचारिक आधार और ज्यादा मजबूत हो जब बूथों में हमारा संगठन मजबूत होगा तो भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा जन जन तक पहुंचेगी । प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सरकार के द्वारा किए गए जन कल्याणकारी कार्यों का लाभ समाज को और अधिक प्राप्त होगा। समाज विकसित होगा और निश्चित रूप से 2024 में हम प्रत्येक बूथों में जीतकर ऐतिहासिक मतों से केंद्र में भाजपा की सरकार बनाने का कार्य करेंगे। होली का पर्व नजदीक है जिस प्रकार हम होलिका दहन करेंगे हम संकल्प लें कि संगठन के बूथ सशक्तिकरण कार्य को सफल करके भारतीय जनता पार्टी को 2024 में ऐतिहासिक विजय दिलवाकर राष्ट्र विरोधी ताकतों का दहन करेंगे।जिला अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि हमें प्रत्येक बूथों पर 31 कार्यकर्ताओं को जोड़ना है। इस कार्यक्रम को हमें 10 मार्च को प्रारंभ करके 20 मार्च को समाप्त करना है। इस कार्यक्रम का इतना ज्यादा महत्व है की अल्पकालिक विस्तार को में सांसद, विधायक तथा बड़े नेता गण भी शामिल होने वाले हैं।बूथ सशक्तिकरण अभियान के प्रभारी धनबाद जिला महानगर के महामंत्री श्री नितिन भट्ट ने कहा की बूथ सशक्तिकरण अभियान कि धनबाद जिला महानगर में तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी 1159 बूथों में 20 मार्च तक यह कार्यक्रम पूरा कर लिया जाएगा।झारखंड प्रांत भाजपा के आईटी सेल के सह संयोजक श्री विवेक विकाश ने कहा की जब हम बूथ सशक्तिकरण अभियान का कार्य करें तो इस बात का ध्यान रहे कि सभी समाज के सभी वर्गों का उचित प्रतिनिधित्व दिया जाए।कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष श्री उमेश यादव ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन जिला मंत्री श्री महेश पासवान ने किया।बैठक में निवर्तमान महापौर श्री चंद्रशेखर अग्रवाल, झारखंड प्रदेश भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक श्री संजीव अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष श्री मानस प्रसून, श्री संजय झा, श्री महेंद्र शर्मा, मीडिया प्रभारी श्री मिल्टन पार्थसारथी, श्री चंद्रशेखर मुन्ना , श्री सुशील सिंह,श्री जयप्रकाश सिंह, श्रीमती रीता प्रसाद, श्री निर्मल प्रधान, श्री शिवेंद्र सिंह, श्री मौसम सिंह, सुमन सिंह, श्री राजकुमार मंडल ,आनंद खंडेलवाल, श्री विकास मिश्रा पूनम अचिंत्य, संतोषी आनंद, विभा सिंह, दीपक सिंह, दीपक झा, सहित कई अन्य उपस्धित थे। Continue Reading Previous लिंडसे क्लब, धनबाद में बंगाली समुदाय द्वारा दोल उत्सव मनाया गयाNext फोटो जर्नलिस्ट इजहार आलम को धनबाद प्रेस क्लब एवं झरिया प्रेस क्लब ने सम्मानित किया More Stories होम पूर्व आईपीएस एवं महावीर मंदिर, पटना के संस्थापक आचार्य किशोर कुणाल जी को भारतीय एकता शेर सेना ने श्रद्धांजलि अर्पित की AnantSoch January 9, 2025 0 होम वरीय झामुमो नेता कुमार चमन सिंह ने झारखंड सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू से मुलाकात कर धनबाद के विकास को लेकर चर्चा की AnantSoch January 9, 2025 0 होम वरीय पुलिस अधीक्षक ह्रदीप पी जनार्दनन ने कोर्ट कैंपस की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया, दिए कई निर्देश AnantSoch January 9, 2025 0 Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Comment * Name * Email * Website