भाजपा नेता और जमीन कारोबारी सतीश सिंह को अपराधियों ने गोली मार दी।
चंदन पाल की रिपोर्ट
धनबाद शहर के मटकुरिया में बुधवार को दोपहर बाद करीब तीन बजे भाजपा नेता और जमीन कारोबारी सतीश सिंह को अपराधियों ने गोली मार दी। बाइक सवार दो अपराधी मटकुरिया पहुंचे और सतीश के सिर पर नजदीक से गोली दाग दी। इसके बाद अपराधी भाग निकले।सतीश को गंभीर स्थिति में पीएमसीएच ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना मिलते ही भाजपा विधायक राज सिन्हा पीएमसीएच पहुंचे। धनबाद के विधायक राज सिन्हा के सतीश काफी नजदीकी थे।कुस्तौर के रहने वाले जमीन कारोबारी सतीश सिंह को अज्ञात अपराधियों ने मटकुरिया विकास नगर में गोली मार दी।सतीश को गोली मारने के बाद अपराधी फरार हो गए। वहीं आनन फानन में सतीश सिंह को पीएमसीएच अस्पताल ले जाया गया जहा चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया