भाजपा विधायक अमित मंडल ने किया दीदीवाड़ी योजना का उदघाटन

0

पथरगामा से शशी भगत की रिपोर्ट

 पथरगामा प्रखंड के  पिपरा गाँव में आज भाजपा के गोड्डा विधायक अमित मंडल ने  दीदी बाड़ी योजना का उदघाटन फीता काटकर किया। कार्यक्रम में विधायक मंडल ने  विधायक फंड द्वारा चलाये जा रहे अनेक योजनाओं  की जानकारी देते हुये  मुख्य रूप से सिंचाई के लिए बोरिंग सुविधाए महिला मंडल के लिए मीटिंग हेतु भवन और स्नान घर देने की बात कही। उन्होंने दीदी बाड़ी योजना से होने वाले लाभ की जानकारी देते बताया कि महिलाओं को  स्नानघर के अलावा अन्य सुविधा मुहैया कर  गोड्डा विधानसभा को राज्य स्तर पर रोल मॉडल के तौर पर पेश किया गया है । इस मौके पर प्रदान संस्था द्वारा लाभुक लीला देवी के जमीन पर  तीन डेसिमल मॉडल को  तकनिकी रूप से पेश किया गया।बताया गया कि  पुरे प्रखंड में 3600 परिवारों के साथ  योजना को किया जाना है जिसमे स्वयं सेवी संस्था प्रदान  ,जेएसएलपीएस, माँ योगिनी महिला विकास संघ एवं प्रखंड कार्यालय द्वारा सहयोग किया जा रहा है द्यमौके पर मौजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी  ने प्रखंड से चलाए जाने वाले योजना और उसमे सहयोग के लिए आश्वासन देते कहा कि  मनरेगा को ध्यान में रखकर इस योजना को धरातल पर उतारने और  पूर्ण सहयोग के लिए अपनी सहमती जताई द्य मौके पर उपस्थित लोगों ने कार्यक्रम को पौधा रोपण करके सम्पन्न किया द्य मौके पर  प्रदान संस्था के आशुतोष कुमार , भोलू बैनल , धीरज ,संतोष पंजियारा , मास्टर ट्रेनर  परमानन्द साह ,वीना देवी , प्रदीप साह , विजय महतो , सोनामुनी देवी , मेरी मरांडी , ललिता हंसदा , चाँदमणि देवी ,रितेश, लक्षमण सिंह उपस्थित थेद्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *