भाजपा विधायक ने मजदूरों के बीच पैंट शर्ट साड़ी का किया वितरण

0

बसंतराय से साजन मिश्रा ,पथरगामा शशी भगत की रिपोर्ट       

झारखण्ड सरकार के निर्देश पर आज श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के बैनर तले बसंतराय प्रखंड के प्रखंड सभागार में श्रम विभाग से संबद्ध सैकड़ों श्रमिकों के बीच पैंट.सर्ट,धोती.साड़ी का वितरण किया गया।बसंतराय संवाददाता के अनुसार झारखंड सरकार के निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम का लाभ वैसे लोगों को मिला जो भवन एवं अन्य सन्निर्माण ,कर्मकार कल्याण बोर्ड के द्वारा निबंधित थे।बताया कि मजदूरों का प्रतिवर्ष एक सौ रुपये के शुल्क के साथ निबंधित किया जाता है तथा निबंधित मजदूरों को 60 वर्ष के बाद एक हजार का पेंशन दिया जाता है और यदि कार्य करने के दौरान किसी दुर्घटनावश उनकी मृत्यु हो जाती है तो विभाग उन्हें छह लाख का बीमा देती है।कार्यक्रम के दौरान गोड्डा के भाजपा विधायक अमित मंडल ने  श्रमिकों को पैंट.शर्ट,धोती.साड़ी का वितरण किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री मण्डल ने उपस्थित लोगों को ज्यादा से ज्यादा निबंधन करवाने पर जोर देते हुए कहा कि इस योजना के तहत सभी मजदूरों को फायदा मिले तथा यह योजना मजदूरों के हितकर है इससे अधिक से अधिक लाभ लेने की जरूरत है।मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी शेखर कुमार,प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ,बीस सूत्री अध्यक्ष सुरेश पासवान ,प्रदीप मोहली ,सिकन्दर पासवान सहित कई लोग मौजूद रहे।पथरगामा संवाददाता के अनुसार पथरगामा प्रखंड मुख्यालय में भी भाजपा विधायक ने निबंधित मजदूरों के बीच शर्ट पैंट और साड़ी के पैकेट ंका वितरण कर मजदूरों के लिए लाभकारी योजना बताते कहा कि जरूरत है ज्यादा से ज्यादा लोगों का निबंधन करवाएं ताकि सभी मजदूर को फायदा मिल सके।मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी बासुदेव प्रसाद, प्रखंड भाजपा महामंत्री रामस्वरूप पंडित, पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष नरसिंह भगत उपस्थित थे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *