भाजपा से बागी नेता बने रमेश पाण्डेय
अमित कुमार
विश्व हिन्दू परिषद के पूर्व जिला महामंत्री रमेश पांडेय ने आज राँची में झारखण्ड के भाजपा के बागी नेता एवम जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरजू राय के पार्टी ने आज जॉइन कर अपने झारिया के निजी कार्यलय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकार को संबोधित करते हुए रमेश पाण्डेय ने कहा कि आज हम राँची में सरजू राय का पार्टी भारतीय जनता मोर्चा (भाजमो) का दामन थमा है ।
वही उन्हनो ने कहा झारखण्ड प्रदेश को भारस्टाचार्य मुक्त प्रदेश बनाने ले लिए एक ही नेता है जो सरजू राय है जो झारखण्ड के जनता के हित के लिए सोचते है वही सोच में सहयोग के लिए हम आज पार्टी का सदस्यता लिए है ।
वही भारतिय जनता मोर्चा के संस्थापक सरजू राय ने धनबाद नगर निगम के चुनाव के लिए तैयारी करने का आदेश भी दिया ।
वही आपको बता दे कि विश्व हिंदू परिषद के पूर्व जिला महामंत्री रमेश पाण्डेय ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने गए थे वही धनबाद के वतर्मान सांसद पीएन सिंह ने पार्टी में शामिल नही होने दिया ।
जिस से रमेश पाण्डेय भाजपा के पूर्व मंत्री एवम वतर्मान विधायक भाजपा के बागी नेता सरजू राय का दामन थाम कर बागी बन गए ।