भादो मेला में बासुकीनाथ मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोले जाने को लेकर प्रशासनिक कवायद शुरू

0

बासुकीनाथ से प्रियव्रत झा की रिपोर्ट

भारत के सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के आलोक में  भादो में लगने वाली मेला के मौके पर बाबा बासुकिनाथ मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोले जाने को लेकर मंदिर प्रांगण के प्रशासनिक सभागार में बुधवार को एक उच्चस्तरीय बैठक संपन्न हुई।  उपायुक्त राजेश्वरी बी की अगुवाई में हुई इस मीटिंग में सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों को लागू किए जाने से संबंधित सभी पहलुओं पर जिला प्रशासन के आला अधिकारियों सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि पंडा धर्म रक्षिणी सभा के अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं सम्मानित सदस्यों के साथ  विचार विमर्श किया गया। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि कोरोना को लेकर इस बार श्रावणी मेला का आयोजन नहीं किया गया बाबजूद को जिला प्रशासन द्वारा ऑनलाइन दर्शन की सुविधा उपलब्ध कराई गई।कहा कि सरकार के निर्णयों को सफल बनाने में आम नागरिकों का काफी सहयोग मिला बैठक में  सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में सीमित संख्या में श्रद्धालुओं को पूजा कराने के मुद्दे पर हुई चर्चा के बाद जलाभिषेक को लेकर ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से भक्तों की पूजा पाठ को लेकर ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया द्वारा आवंटित समय सीमा की अवधि में श्रद्धालुओं द्वारा पूजा करने का विचार किया गया। उन्होंने कोरोना के बढ़ते मामले पर  पंडा समाज की चिंता से अवगत कराते हुए कम से कम संख्या में डिस्टैंसेस के सिद्धांतों का पालन कराते हुए पूजा पर जोर दिया। बैठक में जिन तमाम बिंदुओं पर चर्चा की गई उसमें कुछ अन्य सिफारिशें जोड़ते हुए श्राइन बोर्ड की कार्यकारी समिति को भेज दिया गया। जिस पर अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाली श्राइन बोर्ड की कार्यकारी समिति करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *