भारतीय एकता शेर सेना के द्वारा जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरण

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

कोरोना महामारी कोविड 19 की वजह से हमारा देश लाॅकडाउन से अब अनलाॅक फेज से गुजर रहा है। सरकार ने धीरे-धीरे अपने सभी क्रियाकलाप को खोलने की अनुमति देने की शुरूआत कर दी है । आज भी गरीब जरूरतमंद लोगों के सामने भोजन की कमी एक समस्या बनी हुई है । अभी भी इन कमजोर वर्ग के लोगों के लिए देश भर में सामाजिक संस्थाओं द्वारा प्रतिदिन भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है । ऐसी ही एक समाजसेवी संस्था भारतीय एकता शेर सेना की और से भी लगातार भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है । आज रणधीर वर्मा चौक स्थित धरना स्थल पर भारतीय एकता शेर सेना के द्वारा स्टाॅल लगाकर जरूरतमंद भूखे लोगों को भोजन के पैकेट का वितरण किया । पैकेट वितरण की शुरुआत झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री रमेश टुडु ने किया । भारतीय एकता शेर सेना के संस्थापक श्री रंजन गुप्ता जी ने श्री रमेश टुडु को गमछा ओढा कर सम्मानित किया । श्री रमेश टुडु ने भारतीय एकता शेर सेना के द्वारा किये जा रहे समाज सेवा की तारीफ की एवं सम्मानित करने के लिए आभार प्रकट किया ।
इस अवसर पर श्री मृत्युंजय कुमार , श्री पवन पाठक, श्री श्याम महतो ,श्री रवीन्द्र कुमार सिंह,श्री रंजन प्रसाद ,श्री विकास कुमार, श्री सुनील कुमार आदि उपस्थित थे । जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरण का कार्यक्रम अभी लगातार जारी रहेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed