भारतीय एकता शेर सेना के द्वारा लगातार सेवा
मनीष रंजन की रिपोर्ट
कोरोना महामारी कोविड 19 की वजह से हमारा देश लाॅकडाउन से अब अनलाॅक फेज से गुजर रहा है। सरकार ने धीरे-धीरे अपने सभी क्रियाकलाप को खोलने की अनुमति देने की शुरूआत कर दी है । लेकिन आज भी गरीब जरूरतमंद लोगों के सामने भोजन की कमी एक समस्या बनी हुई है । अभी भी इन कमजोर वर्ग के लोगों के लिए देश भर में सामाजिक संस्थाओं द्वारा प्रतिदिन भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है । ऐसे में धनबाद में भी कई सामाजिक संस्थाओं द्वारा व्यवस्था की जा रही है । ऐसी ही एक समाजसेवी संस्था भारतीय एकता शेर सेना की और से भी लगातार भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है । आज रणधीर वर्मा चौक स्थित धरना स्थल पर भारतीय एकता शेर सेना के द्वारा स्टाॅल लगाकर जरूरतमंद भूखे लोगों को भोजन के पैकेट का वितरण किया । पैकेट वितरण की शुरुआत युवा भाजपा नेता एवं CREDAI, धनबाद के अध्यक्ष श्री अमरेश सिंह जी ने किया । भारतीय एकता शेर सेना के संस्थापक श्री रंजन गुप्ता जी ने श्री अमरेश सिंह जी को गमछा ओढा कर सम्मानित किया । श्री अमरेश सिंह जी ने भारतीय एकता शेर सेना के द्वारा किये जा रहे समाज सेवा की तारीफ की एवं सम्मानित करने के लिए आभार प्रकट किया । श्री अमरेश सिंह ने समाज के प्रति समर्पण का भाव रखने के लिए संस्था के कार्यकर्ताओं की प्रशंसा की।
इस अवसर पर श्रीमती पूनम जी, श्रीमती संगीता सिन्हा, श्रीमती चंपा साहा, श्री मृत्युंजय कुमार , श्री पवन पाठक, श्री श्याम महतो ,श्री रवीन्द्र कुमार सिंह,श्री रंजन प्रसाद, श्री विकास कुमार चौरसिया, श्री अजय कांत सिन्हा, श्री मदन गोस्वामी आदि उपस्थित थे ।