भारतीय एकता शेर सेना ने कोरोना संक्रमण काल में पत्रकारों के कार्यों की सराहना की
मनीष रंजन की रिपोर्ट
कोरोना संक्रमण काल से गुजर रहे धनबाद में भी सभी गतिविधियां सामान्य हो रही है। सड़कों पर सार्वजनिक परिवहन को छोड़कर सभी गतिविधियां सुचारु रूप से चल रही है । लेकिन अभी भी मजदूर वर्ग एवं गरीब जरूरतमंद लोगों को दो जुन की रोटी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है और आज भी गरीब जरूरतमंद लोगों के सामने भोजन की कमी एक समस्या बनी हुई है । अभी भी इन कमजोर वर्ग के लोगों के लिए कई सामाजिक संस्थाओं द्वारा प्रतिदिन भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है । ऐसी ही धनबाद की एक नई समाजसेवी संस्था भारतीय एकता शेर सेना की ओर से लगातार भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है एवं धनबाद के सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया जा रहा है । हर दिन धनबाद के प्रसिद्ध व्यवसायी, उधोगपति, पत्रकार, राजनीतिक पार्टी के सांसद, विधायक, समाजसेवी के द्वारा मंच पर आकर अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं । आज 52 वें दिन पैकेट वितरण की शुरुआत न्यूज 11 के वरिष्ठ रिपोर्टर श्री अभिषेक कुमार, श्री शैलेश रावल, श्री आर. एन. चौरसिया एवं श्री ए.चौबे ने की । भारतीय एकता शेर सेना के संस्थापक श्री रंजन गुप्ता ने सभी आगंतुक अतिथियों को अंगवस्त्र ओढा कर सम्मानित किया । आगंतुक अतिथि ने भारतीय एकता शेर सेना के द्वारा किये जा रहे समाज सेवा की तारीफ की एवं सम्मानित करने के लिए आभार प्रकट किया । इस अवसर पर सभी अतिथियों ने सोशल डिसटेंसिंग का पालन करना, मास्क लगाने की जरूरत एवं हाथों को सैनिटाइज करने के लिए जागरूक रहने को कहा । आगंतुक अतिथियों ने भारतीय एकता शेर सेना के द्वारा किए जा रहे कार्यो की प्रशंसा की । भारतीय एकता शेर सेना के संस्थापक श्री रंजन गुप्ता ने कोरोना संक्रमण काल में पत्रकारों को उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों को सराहा ।
इस अवसर पर श्री मृत्युंजय कुमार , श्री श्याम महतो , श्री रवीन्द्र कुमार सिंह,श्री रंजन प्रसाद, श्री बबलू कुमार, श्री विकाश कुमार एवं श्री अतनु चक्रवर्ती सहित कई लोग उपस्थित थे । जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरण का कार्यक्रम अभी लगातार जारी रहेगा ।