भारतीय एकता शेर सेना ने गरीब जरूरतमंद बेटी की शादी में आलमारी देकर दायित्व निभाया

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

धनबाद की सामाजिक संस्था भारतीय एकता शेर सेना के सामाजिक दायित्व का निर्वहन करने में एक और कड़ी जुड गयी जब एक गरीब परिवार की बेटी की शादी में संस्था के द्वारा स्टील की अलमारी दी गई।
तेलीपाडा के रिफ्यूजी काॅलोनी के रहने वाले जो श्री दिनेश वर्मा जो घुम घुम कर आइसक्रीम बेचते हैं एवं उनकी पुत्री की 23 अप्रैल को शादी है। श्री दिनेश वर्मा जी ने भारतीय एकता शेर सेना से आलमारी की मांग की। उनके इस मांग को रखते हुए आज दिनांक 21-04-2021 को तेलीपाड़ा, रिफुजी कॉलोनी जाकर उनके आवास में आलमारी दान स्वरूप दिया।
इस अवसर पर भारतीय एकता शेर सेना के संस्थापक श्री रंजन गुप्ता जी एवं उनके सहयोगी सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *