भारतीय एकता शेर सेना ने जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरण किया
मनीष रंजन की रिपोर्ट
कोरोना महामारी कोविड 19 की वजह से हमारा देश लाॅकडाउन से अब अनलाॅक फेज से गुजर रहा है। सरकार ने धीरे-धीरे अपने सभी क्रियाकलाप को खोलने की अनुमति देने की शुरूआत कर दी है । आज भी गरीब जरूरतमंद लोगों के सामने भोजन की कमी एक समस्या बनी हुई है । अभी भी इन कमजोर वर्ग के लोगों के लिए देश भर में सामाजिक संस्थाओं द्वारा प्रतिदिन भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है । ऐसी ही एक समाजसेवी संस्था भारतीय एकता शेर सेना की और से भी लगातार भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है । आज रणधीर वर्मा चौक स्थित धरना स्थल पर भारतीय एकता शेर सेना के द्वारा स्टाॅल लगाकर जरूरतमंद भूखे लोगों को भोजन के पैकेट का वितरण किया । पैकेट वितरण की शुरुआत सिटी लाइव न्यूज पोर्टल के संपादक श्री नवनीत नमन , श्री प्रशांत कुमार झा एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री भृगुनाथ भगत ने संयुक्त रूप से किया । भारतीय एकता शेर सेना के संस्थापक श्री रंजन गुप्ता जी ने श्री नवनीत नमन, श्री प्रशांत कुमार झा एवं श्री भृगुनाथ भगत जी को गमछा ओढा कर सम्मानित किया ।सभी अतिथियों ने भारतीय एकता शेर सेना के द्वारा किये जा रहे समाज सेवा की तारीफ की एवं सम्मानित करने के लिए आभार प्रकट किया । इस अवसर पर सभी अतिथियों ने सोशल डिसटेंसिंग का पालन, मास्क लगाने की महत्ता एवं हाथों के साफ सफाई पर लोगों को जागरूक रहने को कहा ।
इस अवसर पर श्री मृत्युंजय कुमार , श्री श्याम महतो ,श्री रवीन्द्र कुमार सिंह,श्री रंजन कुमार, श्री सोनु कुमार एवं श्री अजय कांत सिन्हा आदि उपस्थित थे । जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरण का कार्यक्रम अभी लगातार जारी रहेगा ।