भारतीय एकता शेर सेना ने 7वें स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया, एसडीएम ने उद्घाटन कर रक्तदान की अपील की
चंदन पाल की रिपोर्ट
धनबाद – सामाजिक संस्था भारतीय एकता शेर सेना ने संस्था के 7वें स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर का उद्घाटन एसडीएम राजेश कुमार ने किया।
संस्था के संस्थापक रंजन गुप्ता ने मुख्य अतिथि को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। मौक़े पर एसडीएम के साथ मजिस्ट्रेट श्री नारायण राम एवं श्री रविंद्रनाथ ठाकुर उपस्थित हुए।
शिविर के माध्यम से एसडीएम राजेश कुमार ने लोगों से स्वेच्छा पूर्वक शिविर में आकर ब्लड डोनेट करने की अपील की।
रंजन गुप्ता ने बताया कि 20 से 25 यूनिट ब्लड संग्रह का लक्ष्य रखा गया है। कोई भी व्यक्ति शिविर में आकर स्वेच्छा पूर्वक रक्तदान कर सकते हैं। रक्तदान सबसे बड़ा महादान माना जाता है। रक्तदान करके हम किसी जरूरतमंद की जान बचा सकते हैं। उन्होंने बताया कि एसएनएमएमसीएच ब्लड बैंक के सहयोग से लगाए गए इस शिविर से प्राप्त ब्लड एसएनएमएमसीएच ब्लड बैंक में जमा कराया जायेगा।
इस अवसर पर मृत्युंजय कुमार ,सौरव कुमार मिश्रा, रविंद्र सिंह, अमित गुप्ता, अविनाश समेत कई सदस्य उपस्थित थे।