भारतीय जनता पार्टी के 45वें स्थापना दिवस पर विधायक राज सिन्हा ने बाईक रैली निकालकर आभार व्यक्त किए

चंदन पाल की रिपोर्ट
धनबाद: भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर धनबाद विधायक राज सिन्हा के आवासीय कार्यालय जगजीवन नगर से बाईक रैली निकाली गई। बाईक रैली में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। बाईक रैली की अगुवाई कर रहे विधायक राज सिन्हा ने कहा कि भाजपा ने सफलता पूर्वक अपने 45 साल पुरे कर लिये हैं। धनबाद की जनता ने जिस प्रकार से भाजपा को अपना प्यार और आशीर्वाद दिया है उन सभी जनता का आभार व्यक्त करने के लिये हम निकले हैं। उन्होने कहा कि धनबाद जिला भारतीय जनता पार्टी इस स्थापना दिवस पर छह अप्रैल से ही कई कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है और 12 अप्रैल तक विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होंगे।
