भारतीय पैनोरमा ने 51वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, 2020 के लिए भारतीय पैनोरमा फिल्मों के चयन की घोषणा की

0

51वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव ने वर्ष 2020 के लिए भारतीय पैनोरमा फिल्मों के चयन की घोषणा कर दी है। चयनित फिल्मों को गोवा में 16 से 24 जनवरी, 2021 तक 8 दिनों तक होने वाले फिल्म महोत्सव के दौरान सभी पंजीकृत प्रतिनिधियों और चयनित फिल्मों के प्रतिनिधियों के लिए बड़े पर्दे पर प्रदर्शित किया जाएगा।

183 समकालीन भारतीय फिल्मों के एक विस्तृत पूल से चयनित, फिल्मों का यह संग्रह भारतीय फिल्म उद्योग की जीवंतता और विविधता को दर्शाता है। प्रख्यात निर्णायक समिति के पैनल में शामिल प्रख्यात गणमान्यों ने फीचर और नॉन-फीचर दोनों श्रेणियों में भारतीय पैनोरमा फिल्मों के चयन में अपनी व्यक्तिगत विशेषज्ञता का उपयोग किया और समान सहमति बनाने में अपना योगदान दिया।

बारह सदस्यों से युक्त फीचर फिल्म जूरी की अध्यक्षता जाने-माने फिल्म निर्माता, पटकथा लेखक, और निर्माता श्री जॉन मैथ्यू मैथन के द्वारा की गई। फ़ीचर जूरी में शामिल निम्नलिखित सदस्य एक ओर व्यक्तिगत रूप से विभिन्न नामचीन फिल्मों, फिल्म संस्थाओं और व्यवसायों का प्रतिनिधित्व करते हैं, जबकि सामूहिक रूप से विविध भारतीय फिल्म निर्मात बिरादरी का प्रतिनिधित्व करते हैं:

1. श्री डोमिनिक संगमाफिल्म निर्माता और पटकथा लेखक

2. श्री जादुमोनी दत्ताफिल्म निर्मातापटकथा लेखक और प्रोड्यूसर

3. श्रीमती कला मास्टरकोरियोग्राफर

4. श्री कुमार सोहोनीफिल्म निर्माता और लेखक

5. श्रीमती रमा विजअभिनेता और प्रोड्यूसर

6. श्री राममूर्ति बीफिल्म निर्माता

7. श्रीमती संघमित्रा चौधरीफिल्म निर्माता और पत्रकार

8. श्री संजय पूरन सिंह चौहानफिल्म निर्माता

9. श्री सतिन्दर मोहनफिल्म समीक्षक और पत्रकार

10 श्री सुधाकर वसंतफिल्म निर्माता और प्रोड्यूसर

11. श्री टी प्रसन्ना कुमारफिल्म प्रोड्यूसर

12. श्री यू राधाकृष्णनपूर्व सचिवएफएफएसआई

भारतीय पैनोरमा फीचर फिल्म जूरी ने 20 फीचर फिल्मों का चयन किया। भारतीय पैनोरमा 2020 की ओपनिंग फीचर फिल्म के लिए जूरी की पसंद तुषार हीरानंदानी द्वारा निर्देशित फिल्म सांड की आँख (हिंदी) है।

फिल्म फैडरेशन ऑफ इंडिया (एफएफआई) और प्रोड्यूसर्स गिल्ड की सिफारिशों के आधार पर डीएफएफ की एक आंतरिक समिति द्वारा द्वारा 51वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, 2020 की भारतीय पैनोरमा धारा के अंतर्गत तीन मुख्यधारा की फिल्मों का भी चयन किया जाता है।

भारतीय पैनोरमा 2020 में चयनित 23 फीचर फिल्मों की सूची इस प्रकार है:

क्र. सं.फिल्म का शीर्षकभाषानिर्देशक
 ब्रिजअसमीकृपाल कलिता
 अविजात्रिकबंगालीसुभ्रजीत मित्रा
 ब्रह्म जाने गोपोन कोम्मोतिबंगालीअरित्रा मुखर्जी
 ए डॉग एंड हिज मैनछत्तीसगढ़ीसिद्धार्थ त्रिपाठी
 अप अप एंड अपअंग्रेजीगोविंद निलहानी
 आवर्तनहिंदीदूर्बा सहाय
 सांड की आँखहिंदीतुषार हीरानंदानी
 पिंकी इल्ली?कन्नड़पृथ्वी कोन्नूर
 सेफमलयालमप्रदीप कालिपुरयथ
 ट्रांसमलयालमअनवर राशिद
 केट्टियोलानू एंटे मलाखामलयालमनिस्साम बशीर
 ताहिरामलयालमसिद्ध परावूर
 ईगी कोनामणिपुरीबॉबी वाहेंनबम
 जूनमराठीवैभव खिस्ती और सुहरूद गोडबोले
 प्रवासमराठीशशांक उदापुरकर
 करखानीसांची वारीमराठीमंगेश जोशी
 कालिरा अतीत उड़ियानील माधब पंडा
 नमोसंस्कृतविजेश मणि
 थानेतमिलगणेश विनायकम
 गाथमतेलगुकिरन कोंडामाडुगुला
 मुख्यधारा सिनेमा चयन  
 असुरनतमिलवर्ती मारन
 काप्पेलामलयालममुहम्मद मुस्तफा
 छिछोरेहिंदीनितेश तिवारी

नॉन-फीचर फिल्म

भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के भारतीय पैनोरमा में प्रतिष्ठित जूरी सदस्यों द्वारा चुनी गई गैर-फीचर फिल्मों में सामाजिक और सौंदर्य की दृष्टि से जीवंत फिल्मों का एक समकालीन पैकेज शामिल है, जो भारतीय फिल्म उद्योग के नॉन-फीचर खंड से जुड़ा है।

भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 51वें संस्करण में, 16 से 24 जनवरी, 2021 के दौरान गोवा में भारतीय पैनोरमा के अंतर्गत चुनी गई गैर-फीचर फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा।

143 समकालीन भारतीय गैर-फीचर फिल्मों के विविध पूल से चयनित, फिल्मों का पैकेज हमारे उभरते और स्थापित फिल्म निर्माताओं के प्रलेखों, निरूपण, मनोरंजन को प्रस्तुत करने की क्षमता का दृष्टांत देता है और समकालीन भारतीय मूल्यों को भी प्रतिबिंबित करता है।

सात सदस्यों से युक्त नॉन-फीचर फिल्म जूरी की अध्यक्षता जाने-माने फीचर और वृत्तचित्र फिल्म निर्माता श्री हाओबम पाबन कुमार द्वार की गई। जूरी ने निम्नलिखित सदस्यों का गठन शामिल है:

1. श्री अतुल गंगवारनिर्देशकपटकथा लेखकऔर निर्माता

2. श्री ज्वांगडा बोदोसाफिल्म निर्माता

3. श्री मंदार तलाउलिंकरफिल्म निर्माता

4. श्री साजिन बाबूफिल्म निर्माता

5. श्री सतीश पांडेनिर्माता और निर्देशक

6. श्रीमती वैजयंती आप्टेपटकथा लेखक और निर्माता

भारतीय पैनोरमा, 2020 की ओपनिंग नॉन-फीचर फिल्म के लिए जूरी की पसंद अंकित कोठारी द्वारा निर्देशित फिल्म पांचिका है।

51वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2020 के लिए भारतीय पैनोरमा खंड हेतु चयनित 20 नॉन-फीचर फिल्मों की पूरी सूची निम्नलिखित है:

नॉन-फीचर फिल्मों की सूचीः

क्र.संफिल्म का नामनिर्देशकभाषा
1.100 यर्स ऑफ क्राइसोटॉम- ए बॉयोग्राफिकल फिल्म ब्लेसी आइप थॉमसअंग्रेजी
2.अहिंसा- गांधी- दी पॉवर ऑफ दी पॉवरलैसरमेश शर्माअंग्रेजी
3.कैटडॉगअस्मिता गुहा नियोगीहिंदी
4.ड्रामा क्वीन्ससोहिनी दासगुप्ताअंग्रेजी
5.ग्रीन ब्लैकबैरीजपृथ्वीराज दास गुप्तानेपाली
6.हाईवेज ऑफ लाईफमाईबम अमरजीत सिंहमणिपुरी
7.होली राईट्सफराह खातूनहिंदी
8.इन अवर वर्डश्रीधर बीएस (श्रेड श्रीधर)अंग्रेजी
9.इनवेस्टिंग लाईफवैशाली वसंत केनडालेअंग्रेजी
10.जादूशूरवीर त्यागीहिंदी
11.झट आई बसंतप्रमति आनंदपहाडीं/हिंदी
12.जस्टिस डिलेड बट डिलीवर्डकामाख्या नारायण सिंहहिंदी
13.खिसाराज प्रीतम मोरेमराठी
14.अरू पाथिरा स्वप्नम पोलेशरण वेणुगोपालमलयालम
15.पांचिकाअंकित कोठारीगुजराती
16.पंधारा चिवडाहिमांशु सिंहमराठी
17.राधाबिमल पोद्दारबंगाली
18.शांताबाईप्रतीक गुप्ताहिंदी
19.स्टिल अलाइवओंकार दिवाकरमराठी
20.द 14 फरवरी एंड बियोंडउत्पल कलालअंग्रेजी

Happy to announce the selection of 23 Feature and 20 non-feature films in Indian Panorama of 51st IFFI. @MIB_India pic.twitter.com/Kx0acUZc3N— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) December 19, 2020

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *