भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 138 वें स्थापना दिवस के लिए प्रोफेशनल कांग्रेस ने क्राउड फंडिंग के लिए लोगों से अपील की

0

चंदन पाल की रिपोर्ट

प्रोफेशनल कांग्रेस के द्वारा बुधवार को रणधीर वर्मा चौक के समीप कांग्रेस पार्टी के आगामी 138 वें स्थापना दिवस के अवसर पर क्राउड फंडिंग किया जा रहा है। इसके पीछे का मकसद कांग्रेस पार्टी का यह है कि लोकतंत्र संविधान और देश बचाने के लिए कांग्रेस पार्टी आम जनता से सहयोग की अपेक्षा करते हुए सड़कों पर उतरकर क्राउड फंडिंग कर रही है। प्रोफेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के द्वारा लोकतंत्र, संविधान और देश बचाने को लेकर संघर्ष के लिए आम जनता के बीच जाकर दान ले रही है जिससे कि कांग्रेस पार्टी का संघर्ष आगे बढ़ता रहे। उन्होनें कहा कि एक तरफ भारतीय जनता पार्टी की सरकार है जो पूंजीपतियों गठजोड़ करके देश के लोकतंत्र और आजादी को मिटाना चाहती है वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी है जो आम जनता के बीच उतरकर गठबंधन के साथ लोकतंत्र संविधान और देश बचाने के लिए संघर्ष कर रही है। उसी के आलोक में बुधवार को रणधीर वर्मा चौक के समीप कांग्रेस पार्टी के द्वारा क्राउड फंडिंग किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *