भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद ने मुफ्त चिकित्सा जांच शिविर आयोजित कर 130 मरीजों की जांच कर इलाज किया
मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद: भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज धनबाद के द्वारा श्रीरामनगर चांदमारी के न्यू प्राथमिक मध्य विद्यालय धनबाद में सुबह 11.30 बजे से अपराह्न 2.30 बजे तक सुचारू रूप से संचालित किया गया।
आज के कैंप में ब्लडप्रेशर, शुगर की जांच के बाद नोडल पदाधिकारी भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज डाॅ जिम्मी अभिषेक, डाॅ ज्ञानचंद, डाॅ मासुम आलम ने इलाज कर दवा लिखी। सभी को दवा कैंप के द्वारा उपलब्ध कराई गई। 130 पुरुष एवं महिलाओं ने इसका लाभ उठाया। इस दरम्यान एएनएम कंचन, गुड़िया ,रंजु सिन्हा, सुनीता देवी सहिया ने सहयोग दिया। शिविर में असहाय जन सेवा फाउंडेशन, चांदमारी का भी सहयोग प्राप्त हुआ है।
आज के चिकित्सा शिविर आयोजन में भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज धनबाद की और से चेयरमैन श्री कौशलेंद्र कुमार सिंह, संयुक्त सचिव दिलीप सिंह, चेयरमैन सलाहकार सह कार्यकारिणी सदस्य कुमार मधुरेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष श्वेतांबरा पाठक, नोडल पदाधिकारी वाहन अनिल भगत, नोडल पदाधिकारी स्वास्थ्य डाॅ जिम्मी अभिषेक एवं रंजीत सिंह ने उपस्थिति दर्ज करा कर आयोजन को सफल बनाया। इस दरम्यान उपस्थित स्थानीय लोगों ने भी सहयोग किया। जांच शिविर में टीबी के संभावित दो मरीजों के कफ जांच के लिए भी लिए गये।