भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज एवं यूको बैंक के संयुक्त तत्वावधान में कोर्ट कैंपस में रक्तदान शिविर का आयोजन, 20 यूनिट रक्त संग्रह किया गया
मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद: भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज,धनबाद एवं युको बैंक के संयुक्त तत्वावधान में कोर्ट कैंपस में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन प्रधान जिला न्यायाधीश श्री वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने किया। इस दौरान यूको बैंक की प्रबंधक दीपशिखा, डालसा के सचिव राकेश रोशन, रजिस्ट्रार इशरत जिया खान,भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज,धनबाद के चेयरमैन श्री कौशलेंद्र कुमार सिंह, वाईस चेयरमैन अधिवक्ता धनेश्वर महतो, चेयरमैन सलाहकार सह कार्यकारिणी सदस्य कुमार मधुरेन्द्र सिंह, संयुक्त सचिव दिलीप सिंह,नोडल पदाधिकारी ब्लड डोनेशन प्रोग्राम बेनजीर परवीन,कोषाधयक्ष श्वेताम्बरा पाठक, नोडल पदाधिकारी वाहन अनिल भगत विशेष रूप से उपस्थित थे।
आज के रक्तदान शिविर आजीवन सदस्य मोहम्मद इरशाद आलम,सुचरिता राय,मधु कुमारी ,नवनीत कुमार, साकेत कुमार एवं अध्यक्ष बार एसोसिएशन धनबाद अमरेन्द्र सहाय, वाईस पैटराॅन रेडक्रॉस सोसाइटीज धनबाद के रवि श्रीवास्तव, संदीपन सिन्हा, संतोष राम, यशपाल सिंह एवं एसएनएमएमसीएच ब्लड बैंक से अशोक कुमार, संजीव कुमार, अमित कुमार दास,राजु महतो भी उपस्थित थे। रक्तदान शिविर में कुमार मधुरेंद्र सिंह ने पांचवी बार रक्तदान किया। आज इस विशेष रक्तदान शिविर में 20 यूनिट रक्त संग्रह किया गया जो एसएनएमएमसीएच ब्लड बैंक में जरूरतमंदों के लिए रखा गया है।