भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद में पौधरोपण कर जन्मदिन मनाया गया
मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद: भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद लगातार अपनी नई सोच को लेकर सुर्खियों में है। नई कार्यकारिणी भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद में नई सुविधाओं को मुहैया कराने के साथ अपने सदस्यों को जागृत करने के उद्देश्य से सभी सदस्यों के जन्मदिन के अवसर पर रेडक्रॉस भवन में सामुहिक आयोजन कर उन्हें शुभकामना देने की परंपरा की शुरुआत आज कार्यकारिणी के चेयरमैन श्री कौशलेंद्र कुमार सिंह एवं वाइस पैटराॅन अधिवक्ता श्री रवि भूषण श्रीवास्तव जी के जन्मदिन के अवसर पर पौधारोपण कर केक काट कर की गई। आने वाले दिनों में रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद से जुड़े सदस्यों के जन्मदिन के अवसर पर इसी तरह के आयोजन किए जायेंगे।
आज के आयोजन में चेयरमैन श्री कौशलेंद्र कुमार सिंह, चेयरमैन सलाहकार सह राज्यस्तरीय समिति सदस्य कुमार मधुरेन्द्र सिंह, वाईस चेयरमैन श्री धनेश्वर महतो, कोषाध्यक्ष श्रीमती श्वेतांबरा पाठक, नोडल पदाधिकारी, ब्लड बैंक बेनजीर परवीन, नोडल पदाधिकारी चिकित्सा डाॅ जिम्मी अभिषेक, नोडल पदाधिकारी वाहन श्री देवेन्द्र कुमार एवः अनिल भगत, संयुक्त सचिव दिलीप सिंह, डाॅ बालेश्वर प्रसाद, श्री विजयेंद्र कुमार, मुख्य आयुक्त संगठन हिंदुस्तान स्काउटस आशीष अग्रवाल, आजीवन सदस्य मनीष रंजन, रंजीत सिंह, श्रीमती लीला माजी, कृष्ण कुमार वर्मा उपस्थित थे।