भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद में 76वें गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित कर रक्त संग्रह वाहन एवं ओपीडी सेवा शुरू की गई,रक्तदान शिविर भी लगाया गया

मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद: भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज ,धनबाद में 76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पदेन उपाध्यक्ष सह सदर अनुमंडल दंडाधिकारी श्री राजेश कुमार द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। आज ही भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद के तरफ से रक्तदान शिविर भी लगाया गया।
इस दरम्यान चेयरमैन कौशलेंद्र कुमार सिंह, वाइस चेयरमैन धनेश्वर महतो, कार्यकारिणी सदस्य सह चेयरमैन सलाहकार कुमार मधुरेन्द्र सिंह, संयुक्त सचिव दिलीप सिंह, कोषाध्यक्ष श्वेतांबरा पाठक,नोडल पदाधिकारी वाहन देवेन्द्र कुमार एवं अनिल भगत, ब्लड डोनेशन प्रोग्राम इंचार्ज बेनजीर परवीन ,नोडल पदाधिकारी स्वास्थ्य डाॅ जिम्मी अभिषेक, कार्यपालक दंडाधिकारी रविन्द्र नाथ ठाकुर एवं नारायण राम सहित कई अन्य उपस्थित थे। इसके अलावे वाई एन नारुला, अजीत कुमार, आइएमए झारखंड अध्यक्ष डाॅ ए के सिंह,संजीव मित्रा, रीना नायक पाल, राजेश्वर सिंह,समीर बोस, रंजीत सिंह, मनीष रंजन,नीता सिन्हा, पुनम सिंह, लीला माजी, वीरचंद्र ठाकुर ,आर के सिंह,आशुतोष झा, सत्येन्द्र कौर, कुमार विशाल, तबस्सुम नाज, सुजीत कुमार, अनिशा भारती, इरशाद आलम,पवन ओझा,मोहम्मद फिहाज अहमद, अमन पाण्डेय, मनोज साव, सिद्धनाथ सिंह, बिजेंद्र ठाकुर, राजकुमार समादार,नरेश कुमार मांजी, संजय कुमार,समीर बोस , रंजीत सिंह, मनीष रंजन, बिजेंद्र कुमार, डाॅ जे के सिंह,डाॅ टी के साहा सहित कई अन्य उपस्थित थे।
आज के कार्यक्रम में रक्त संग्रह वाहन, स्वास्थ्य ओपीडी का उद्घाटन किया गया जो कि भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज ,धनबाद के लिए बढ़ते कदम का इशारा है।
आज रक्त संग्रह वाहन में 15 युनिट रक्त संग्रह किया गया जो कि एसजेएएस अस्पताल के ब्लड बैंक के सुपुर्द किया गया। एसजेएएस अस्पताल से मुन्ना कुमार, रंजीत कुमार, बैजु कुमार ने रक्त संग्रह करने में अपनी सेवा दी।
