भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद ने टाटा एआईए के 24 वें वर्षगांठ पर शिविर आयोजित कर 16 यूनिट रक्त संग्रह किया

मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद: भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद लगातार लोगों को रक्त की उपलब्धता प्रदान कर रही है। आज इसी सिलसिले में भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद के द्वारा टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस के 24वें वर्षगांठ पर रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में कुल 16 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।
जिसमें मुख्य रूप से बेनजीर परवीन नोडल ब्लड डोनेशन प्रोग्राम भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज, दिलीप सिंह संयुक्त सचिव रेडक्रॉस सोसाइटीज, देवेन्द्र कुमार नोडल प्रभारी वाहन, अजीवन सदस्य मो. इरशाद आलम एवं उज्जवल कुमार नायक के अलावे टाटा एआईए के ब्रांच मैनेजर आनंद मोहन गुप्ता का सहयोग रहा। हेमंत कुमार, श्रवण कुमार सिंह, उमेश कुमार, मुकेश कुमार, आकाश कुमार, संतोष ने शिविर में रक्तदान किया। इसके अलावे ब्लड बैंक से आशुतोष झा, मुकीम, उत्तम एवं प्रियंका आदि उपस्थित थे।